संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) जब साल 2023 में रिलीज हुई थी, जो इसे लेकर दर्शकों के अलावा प्रबुद्ध वर्ग दो धड़ों में बंट गया था. एक धड़ा फिल्म की तारीफ के पुल बांध रहा था तो दूसरे धड़े ने इसकी काफी आलोचना कर रहा था.
इसी दौरान प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेकर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उस दृश्य के लिए ‘एनिमल’ की आलोचना की थी, जहां रणविजय (रणबीर कपूर) जोया (तृप्ति डिमरी) से अपने जूते चाटने के लिए कहते हैं? इसके बाद फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस की गई चर्चित ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) वेब सीरीज की आलोचना की थी.
अब एक वीडियो इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा है, ‘मैंने तो उस (फिल्म) पर कोई ऑब्जेशन ही नहीं लिया, उन्होंने (संदीप रेड्डी वांगा) इसे गलत तरीके से लिया. मैंने फिल्म को देखा नहीं था, सिर्फ कुछ चीजें सुन रखी थीं. मैंने फिल्म की आलोचना नहीं की थी. मेरा मानना है कि एक डेमोक्रेटिक सोसाइटी में उन्हें एक ‘एनिमल’ के अलावा ऐसी बहुत-सी ‘एनिमल’ फिल्में बनाने का अधिकार है. मैं फिल्मकार को लेकर नहीं, बल्कि दर्शकों को लेकर चिंतित था. उन्हें तो किसी भी तरह की फिल्म बनाने का अधिकार है.’
जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘सच तो ये है कि मेरा ऐसा मानना है कि लोगों को पोर्न फिल्में बनाने का भी अधिकार होना चाहिए. इसे ‘ट्रिपल एक्स’ कैटेगरी में रखकर, डिस्क्लेमर दे देना चाहिए कि ‘स्ट्रिक्टली फॉर एडल्ट्स’ (केवल बालिगों के लिए) और लोग जिन्हें पोर्न देखना पसंद है, उन्हें देखने देना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘इस बात पर मुझे ऑब्जेशन नहीं कि उसने (संदीप रेड्डी वांगा) ये फिल्म क्यों बनाई है. उनके पास ऐसा करने का अधिकार है. डरने वाली और चिंतित होने वाली बात ये है कि करोड़ के करोड़ लोग इसे पसंद कर रहे हैं. ये तो 10 से 12 लोग ऐसे है, इनसे क्या फर्क पड़ता है. चिंता की बात ये है कि लोग इसकी (फिल्म) सराहना कर रहे हैं. मैंने उनके या फिल्म के खिलाफ कोई बात नहीं कही है. मैं केवल दर्शकों को लेकर चिंतित था कि आप ये चीजें कैसे पसंद कर सकते हैं.’
जावेद ने कहा, ‘जब उन्होंने मुझे जवाब दिया तो मुझे सम्मानित महसूस हुआ कि मेरे 53 साल के करिअर में वह एक भी फिल्म, एक स्क्रिप्ट, एक सीन, एक डायलॉग नहीं बता पाए (जिस पर उंगली उठा सकते थे) कि ये आपने लिखा है. मेरे 53 साल के करिअर में उन्हें एक लाइन, एक भी गाना नहीं मिला तो वे मेरे बेटे (फरहान अख्तर) पर आ गए और एक वेब सीरीज (मिर्जापुर) पर उंगली उठाते हैं, जिसमें न तो फरहान ने एक्टिंग की है और न तो उसके द्वारा इसे लिखा या निर्देशित किया गया है. उसकी कंपनी ने इसे प्रोड्यूस किया है. ‘एक्सेल’ जैसी बड़ी कंपनियां बहुत सारी चीजें प्रोड्यूस कर रही हैं, उनमें से एक ये (मिर्जापुर) भी है.
वे आगे कहते हैं, ‘इस बात ने मुझे खुश कर दिया कि मेरे काम में कुछ भी नहीं निकाल पाए. कहीं कुछ नहीं मिला तुम्हें, ढूंढों कुछ तो मिलेगा तुम्हें. 53 साल में तुम एक लाइन भी नहीं निकाल पाए, शर्म की बात है ये.’
बीते जनवरी माह में गीतकार जावेद अख्तर ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि आज के युवा फिल्म निर्माताओं के लिए यह परीक्षा की घड़ी है कि वे किस तरह के किरदार बनाना चाहते हैं, जिसकी समाज सराहना करे. उदाहरण के लिए अगर कोई ऐसी फिल्म है, जिसमें कोई पुरुष किसी महिला से अपने जूते चाटने के लिए कहता है या अगर कोई पुरुष कहता है कि महिला को थप्पड़ मारना ठीक है और अगर वह फिल्म सुपर-डुपर हिट है, तो यह बहुत खतरनाक है.’
जावेद अख्तर के इस बयान के जवाब में संदीप रेड्डी वांगा ने उनके बेटे फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज मिर्जापुर पर सवाल उठाए थे. एक इंटरव्यू के दौरान संदीप ने कहा था, ‘उन्होंने यही बात फरहान अख्तर को क्यों नहीं बताई, जब वह मिर्जापुर का निर्माण कर रहे थे. दुनिया भर की गालियां मिर्जापुर में हैं, मैंने पूरा शो नहीं देखा है. जब इसका तेलुगू में अनुवाद किया गया, अगर आप उसे देखेंगे तो आपको उल्टियां आने लगेंगी. वह अपने बेटे के काम की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?’
मालूम हो कि एनिमल को दिसंबर 2023 में रिलीज किया गया था. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने संयुक्त रूप से किया था. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे.
फिल्म ने भारत में 662.33 करोड़ रुपये और विदेशों में 255.49 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, जिससे इसका कुल कारोबार 917.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए थे.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…