कंगना रनौत.
Kangana Ranaut Electricity Bill: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और 2024 में संसद सदस्य चुनी गई कंगना रनौत अपने संसदीय कर्तव्यों और फिल्मी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में वह हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आईं, जहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ एक चौंकाने वाली बात साझा की.
कंगना रनौत ने मंडी में अपने मनाली स्थित घर पर आए भारी बिजली बिल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हर महीने उनका बिजली बिल एक लाख रुपये आता है, जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं. इस पर कंगना ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा, “इस महीने मेरे मनाली घर का एक लाख रुपये का बिजली बिल आया है, जहां मैं रहती भी नहीं हूं. यह स्थिति बहुत ही शर्मनाक है. हम यह पढ़ते हैं और समझ नहीं पाते कि क्या हो रहा है, लेकिन अब हमारे पास यह मौका है कि हम इस समस्या का हल ढूंढें.”
अपने भाषण में कंगना ने राज्य की बेहतरी के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा, “ये लोग भेड़िये हैं और हमें मनाली के लोगों को इनकी पकड़ से बाहर निकालना होगा. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने प्रदेश और देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाएं. हमें इन भेड़ियों से अपने प्रदेश को मुक्त करना होगा.”
कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. वह हमेशा सच्चाई कहने से नहीं डरतीं, और यही कारण है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद और मूवी माफिया के बारे में खुलकर बात की थी. अब कंगना राजनीति में भी अपनी बेबाकी से सुर्खियां बटोर रही हैं और लगातार हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार की आलोचना कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- सिंगापुर: आग की चपेट में आया पवन कल्याण का 8 साल का बेटा, विदेश में चल रहा इलाज
-भारत एक्सप्रेस
फाइटर जेट का संचालन INS विक्रांत से किया जाएगा. ये फाइटर जेट मौजूदा मिग-29 के…
लोक कल्याणा मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर रक्षा मंत्री ने मौजूदा हालात के बारे…
Dhirendra Shastri viral video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बयान वायरल,…
Belly Fat: अमेरिका के सिटी ऑफ होप संस्थान के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि…
भारत सरकार ने झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन…
निफ्टी ने 24,350 जोन के पास एक मुश्किल प्रतिरोध प्राप्त करने के बाद, सत्र के…