
Singapore: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण जी का छोटा बेटा स्कूल में आग लगने से स्कूल में हादसे का शिकार हो गया है. पवन कल्याण का 8 साल का बेटा सिंगापुर में स्कूल में पढ़ता है, स्कूल में मंगलवार को आग लग गई. स्कूल में आग लगने से मार्क शंकर के हाथ और पैरों में चोट आई है. साथ ही आग लगने की वजह से उठे धुएं के चलते सांस लेने में भी बच्चे को परेशानी हो रही है. फिलहाल, मार्क शंकर अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज किया जा रहा है.
बेटे के साथ हुए हादसे के समय पवन कल्याण जी अल्लूरी सीताराम राजू जिले के होरे पर थे. इसी दौरान उन्हें हादसे की जानकारी हुई. इस हादसे के बाद अधिकारियों और नेताओं ने डिप्टी सीएम को सुझाव दिया कि उन्हें दौरा रोक कर सिंगापुर चले जाना चाहिए. हालांकि, पवन कल्याण ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और दौरा जारी रखा.
डिप्टी सीएम ने दौरा नहीं किया रद्द
अधिकारियों के दिए गए सुझाव पर डिप्टी सीएम ने कहा, मैंने कल उस गांव के आदिवासियों से वादा किया था कि मैं अराकू के पास कुरीदी गांव का दौरा करूंगा, इसलिए मैं उस गांव में जाऊंगा, उन से बात करूंगा और वहां की समस्याओं का पता लगाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि चूंकि विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की व्यवस्था हो चुकी है, इसलिए वो इन्हें पूरा करके ही सिंगापुर बेटे को देखने के लिए जाएंगे.
कब जाएंगे सिंगापुर?
जना सेना पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर के जानकारी दी कि डिप्टी सीएम मान्यम में अपना दौरा पूरा करने के बाद विशाखापत्तनम पहुंचेंगे. इसी के बाद विशाखापत्तनम से उनकी बेटे से मिलने के लिए सिंगापुर जाने की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, आंध्र के डिप्टी सीएम का चिड़ियाघर पार्क का निर्धारित दौरा और विजाग शहर में रिव्यू बैठकें उनके बेटे के साथ हुए हादसे की वजह से रद्द कर दिया गया है.
స్కూల్లో అగ్ని ప్రమాదంలో చిక్కుకున్న శ్రీ @PawanKalyan గారి చిన్న కుమారుడు మార్క్ శంకర్
•చేతులు, కాళ్ళకు గాయాలు… ఆసుపత్రిలో చికిత్స
•మన్యంలో పర్యటన ముగిసిన తరవాత శ్రీ పవన్ కల్యాణ్ గారు సింగపూర్ పయనం
రాష్ట్ర ఉప ముఖ్యమంత్రి శ్రీ పవన్ కల్యాణ్ గారి చిన్న కుమారుడు మార్క్…
— JanaSena Party (@JanaSenaParty) April 8, 2025
पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर का जन्म 10 अक्टूबर, 2017 को हुआ था. वो फिलहाल 8 साल का है और सिंगापुर में अपनी पढ़ाई कर रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.