मनोरंजन

‘लेकिन सी शंकरन नायर ऐसा नहीं कहते…’ ‘Kesari Chapter 2’ की तारीफ के बीच शशि थरूर ने कह दी ये बड़ी बात

Kesari Chapter 2: जालियांवाला हत्याकांड पर बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को दर्शकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों की ओर से भी खूब सराहना मिल रही है. अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी देखा. उन्होंने फिल्म की खूब तारीफ की. हालांकि, इस बीच उन्होंने एक बात नोटिस की और कहा कि सी शंकरन नायर ऐसा कभी नहीं करते.

शशि थरूर ने दावा किया कि शंकरन नायर कभी भी ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के इस्तेमाल किए शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते. फिल्म देखने के बाद शशि थरूर ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपनी राय व्यक्त की.

शंकरन नायर के संवादों पर जताई आपत्ति

कांग्रेस सांसद ने कहा, “मुझे लगा कि यह बेहतरीन ढंग से बनाई गई फिल्म है. फिल्म को ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कुछ छूट है, लेकिन यह शुरुआत में ही कहा गया कि यह काल्पनिक है. लेकिन इसने प्रतिरोध की भावना को ब्रिटिश कोर्ट सिस्टम के साथ थामे रखा. फिल्म का संदेश शानदार ढंग से दिया गया. मैं कहना चाहूंगा कि हाई क्वालिटी वाले निर्माण में अभिनय, निर्देशन, कहानी को जिस तरह से पेश किया गया, वह शानदार है. फिल्म का एक भी सीन नीरस नहीं है.”

कांग्रेस सांसद ने फिल्म में एक बात नोटिस की और कहा, “मुझे चिंता थी कि कई लोगों के लिए कोर्ट रूम के सीन्स देखना नीरस होगा लेकिन जिस तरह से कहानी सामने आई, मुझे लगता है कि एक सेकंड के लिए भी अपनी नजर हटाना मुश्किल था. बहुत ही शानदार, मैं लंबे समय से शंकरन नायर सर का प्रशंसक हूं. आठ साल पहले मैंने एक भाषण के दौरान उनके जीवन और उपलब्धियों पर बात की थी. कुछ लोग उन्हें बहुत रोमांटिक बताते हैं, लेकिन वह एक साहसी, सिद्धांतवादी और ईमानदार व्यक्ति थे. वह कभी भी अक्षय कुमार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते, खासकर चार अक्षरों का शब्द, ऐसे में कभी नहीं निकलता.”

‘केसरी चैप्टर 2’ के निर्देशन और अभिनय की तारीफ

उन्होंने आगे कहा, “मैं आपको यह निश्चित रूप से बता दूं कि एक स्पष्ट मैसेज को शानदार तरीके से दिया गया है. मैं कहूंगा कि हम सबको इतिहास के कुछ अत्याचार को याद करने के लिए ऐसी फिल्मों की आवश्यकता है. जलियांवाला बाग ब्रिटिश राज के सबसे बुरे कर्मों में से एक के प्रतीक रूप में है. मुझे गर्व है कि मैंने ब्रिटिश एंपायर पर लिखी अपनी किताब ‘अन एरा ऑफ डार्कनेस: द ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया के बाद जब यूके में बुक टूर किया, तो मैंने माफी मांगने की बात पर जोर दिया था. नरसंहार के लिए माफी की जरूरत है और मुझे खुशी है कि फिल्म के अंत में उन्होंने यह बात कही कि एक चीज जो अंग्रेजों ने कभी नहीं की, वह है माफी.”

थरूर ने आगे कहा, “2019 में 100वीं वर्षगांठ पर (ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे) प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ कॉमन्स में भाषण दिया था, लेकिन उन्होंने बस इतना कहा कि उन्हें उस दिन की घटनाओं पर खेद है. यह माफी नहीं थी और मुझे लगता है कि यह फिल्म अंग्रेजों और हम सभी को याद दिलाती है कि माफी अभी भी बाकी है. फिल्म निर्माताओं को बधाई. उन्होंने शानदार काम किया है और मैं देशवासियों को फिल्म देखने की सलाह दूंगा.”

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी: चैप्टर 2’ अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन, अनन्या पांडे और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें: कंटेंट क्रीएटर मीशा अग्रवाल का 24 साल की उम्र में निधन, फैंस शौक में

-भारत एक्सप्रेस 

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव, क्या राफेल के आगे टिक पाएगा पाक का F-16?

India Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ा है। ऐसे में राफेल…

6 hours ago

UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत-पाकिस्तान से की शांति बनाए रखने की अपील, बोले- युद्ध न हो तो बेहतर हो

Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने पहलगाम हमले की निंदा की, कहा- “सैन्य…

7 hours ago

बलोच नेता ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ को दिलाई 1971 युद्ध की याद, कहा- ’90 हजार सैनिकों की पतलूनें आज भी टंगी हैं’

बलोच नेता अख्तर मेंगल ने जनरल मुनीर को लताड़ा: “1971 की हार और 90,000 सैनिकों…

8 hours ago

CBI की ‘ऑपरेशन चक्र-V’ में बड़ी कामयाबी, डिजिटल अरेस्ट मामले में मुंबई से दो और आरोपी गिरफ्तार

CBI ने 'ऑपरेशन चक्र-V' के तहत मुंबई में छापेमारी कर दो और साइबर अपराधियों को…

8 hours ago

DRDO और भारतीय नौसेना ने मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का किया सफल परीक्षण

DRDO और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है.…

8 hours ago

ईडी ने कहा- केजरीवाल की जमानत रद्द करने पर फिलहाल जोर नहीं, हाईकोर्ट में दी सफाई

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि वह फिलहाल केजरीवाल की जमानत रद्द करने…

8 hours ago