मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने एक बार फिर अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर खुलासा किया है. उनका कहना है कि ‘ एक समय पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. साल 1998 में जब मेरी मां का निधन हुआ था तब वहां मेरे पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ वहां पहुंचे थे. मैंने उन्हें अपनी मां की आखिरी ख्वाहिश के बारे में उन्हें बताया था.
महेश भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि जब मैने पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने मां की उस ख्वाहिश को पूरा करने से मना कर दिया. महेश भट्ट अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविंसिबल सीरीज’ में अपने पुराने दिनों को याद कर रहे थे. अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां को अपनी पहचान छुपानी पड़ी थी. मुस्लिम होने के बावजूद उन्हें एक हिंदू की तरह रहना पड़ा था.
मां ने इस लिए छुपाई पहचान
महेश भट्ट ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि, “मेरी मां मुस्लिम थी और मेरे पिता हिंदू. दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन, मेरी दादी ने मेरी मां को कभी कबूल नहीं किया. मुझे याद आता है कि साल 1948 में जब मेरा जन्म हुआ था तब हम शिवाजी पार्क में रहते थे. मेरी मां शिया मुस्लिम थीं, लेकिन वहां पर अधिकांश लोग हिंदू थे. वह आजादी के बाद का समय था, यहा कारण था कि मेरी मां ने अपनी पहचान छुपाए रखी. इसके लिए वह अपने आप को हिंदू दिखाने के लिए साड़ी पहनती थीं और माथे पर टीका लगाया करती थीं.”
इसे भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Record: हनुमान चालीसा ने YouTube पर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जानिए कितनी बार देखा जा चुका है T-Series Video
पिता की बात ने तोड़ दिया था दिल
अपने पिता के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने इस बात का जिक्र किया है कि मरने से पहले मेरी मां ने मुझे अपनी अंतिम ख्वाहिश के बारे में बताया था. इसे लेकर उन्होंने कहा था कि अगर मैं मर जाती हूं तो मैं अपने धर्म (मुस्लिम) के अनुसार दफन होना चाहती हूं. मैंने कहा ठीक है 1998 में जब उनका निधन हुआ जब मेरे पिता अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने मेरी मां के मांग में सिंदूर भी डाला. ये देखकर मैं टूट गया. क्योंकि मेरी मां हमेशा से ये चाहती थीं कि मेरे पिता सार्वजनिक रूप से उन्हें स्वीकारें.
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…