Salman Khan: ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर को देखने के बाद तो सबकी जुबान पर सिर्फ भाई जान यानी सलमान खान का ही नाम है. फिल्म में पलक तिवारी ने भी काम किया है. कल सोमवार के दिन फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. इस दौरान सभी मस्ती के मूड में दिख रहे थे. सितारों ने सेट पर बिताए लम्हों का भी जिक्र किया. इस दौरान स्टार्स ने एक दूसरे के कुछ सीक्रेट भी बताए. इसी क्रम में फिल्म के हीरो सलमान खान ने पलक तिवारी की पोल खोलकर रख दी. एक वीडियो मे सलमान खान पलक तिवारी कोलेकर कई सारी बातें बताते हुए दिख रहे हैं.
शहनाज गिल और राघव जुयाल को लेकर बीते कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में ट्रेलर लॉन्च के दिन सलमान खान ने राघव जुयाल को लेकर कई खुलासे किए हैं. हालांकि सलमान खान ने इसकी शुरुआत उनकी तारीफ से की. सलमान खान ने राघव जुयाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने एक केमेस्ट्री देखी है. इसके बाद उन्होंन उस केमेस्ट्री को आगे बढ़ाने की बात को लेकर कहा कि उसको आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है. क्यों सिद्धार्थ बोलो भाई. कहते हुए सलमान ने ये भी कह डाला कि आपने भी देखी है लेकिन दूर-दूर से वाइब होता है.
इसे भी पढ़ें: Salman Khan: “30 तारीख को मारूंगा”, इस बार ‘रॉकी भाई’ ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में किया कॉल
पलक तिवारी ने जताई सहमति
सलमान ने आगे कहा कि अगर किसी ने ट्राई किया तो वो एक-कदम पीछे हट जाता है. ये पलक क्यों?’ सलमान की इन बातों को सुनकर पलक तिवारी भी अपना सिर हिलाती नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने सलमान से इस पर कुछ न बोलने के लिए भी कहा. इस पर राघव जुयाल का कहना था कि वो काम और प्यार ही क्या जिसके चर्चे न हों. ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म के ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का भरपूर डोज है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…