Sholay Deleted Scenes: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ‘शोले’ ने 1975 में रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचाया था. ये फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म के गाने, डायलॉग्स और सीन आज भी लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं. ऐसे में हाल ही में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है, जिसमें ‘शोले’ के कुछ सीन जो सेंसर बोर्ड ने काट दिए थे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
1975 में रिलीज होने के समय, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव किए थे. इनमें से एक सीन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें गब्बर सिंह (अमजद खान) अहमद (सचिन पिलगांवकर) को बालों से पकड़कर खड़ा करते हैं और उसके आसपास डाकुओं का झुंड दिखाई देता है. यह नजारा गब्बर सिंह के क्रूर रूप और हिंसा को दिखाता था, इसलिए इसे सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटा दिया था. इस सीन का उद्देश्य गब्बर सिंह के खौफनाक व्यक्तित्व को और बढ़ाना था, लेकिन इस पर हिंसा का आरोप लगा और इसे खत्म कर दिया गया.
फिल्म के इस सीन के अलावा, गब्बर सिंह का एक और मशहूर डायलॉग आज भी लोगों के दिमाग में ताजा है. वो ये है कि ‘यहां से पचास-पचास कोस दूर जब बच्चा रात को रोता है, तो मां कहती है, ‘सो जा बेटा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा’ ये डायलॉग गब्बर सिंह के खौफ को पूरी तरह से दर्शाता है. इसके अलावा, कालिया (विजय आरा) के लिए गब्बर का डायलॉग ‘अब तेरा क्या होगा कालिया?’ भी उतना ही यादगार है.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म ‘Sky Force’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एयर फोर्स ऑफिसर बन छाए वीर पहाड़िया
आपको बता दें कि रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुरी, संजीव कुमार, अमजद खान और कई अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय किया. फिल्म ने दर्शकों को न केवल अपनी कहानी से बल्कि अपने दृश्यों और डायलॉग्स से भी मंत्रमुग्ध (mesmerized) कर दिया था. शोले का बजट महज 3 करोड़ था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की शानदार कमाई की. इसकी कहानी, गाने और डायलॉग आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं.
‘शोले’ को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है, जो इसे हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित करती है. यह फिल्म आज भी नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन चुकी है. इसकी रिलीज के करीब 50 साल बाद भी, ये फिल्म लोगों के दिलों में ज़िंदा है और आज भी इसके चाहने वाले इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचते हैं.
अक्टूबर 2024 में ‘शोले’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और इस बार भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और पुराने फैंस के साथ-साथ नए दर्शकों को भी आकर्षित किया. यह इस बात का प्रमाण है कि ‘शोले’ फिल्म हिंदी सिनेमा की एक अनमोल रत्न बनी हुई है.
सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया जजेज एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. जिस याचिका…
महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर…
दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2021 में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए IED ब्लास्ट मामले…
मार्च 2023 से जस्टिस के विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में…
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…