AUS vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली जीत मिल गई है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट के 14वें मैच में कंगारू टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट हो गई. टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में पांच विकेट खोकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली. ऐडम जम्पा प्लेयर ऑफ द मैच बने.
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर डेविड वॉर्नर चौथे ओवर की पहली गेंद पर 11 रन बनाकर दिलशान मदुशंका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. उनके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ भी उसी ओवर के आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए.
शुरुआती दो झटके लगने के बाद क्रीज पर आए मार्सेन लाबुशेन ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पारी को संभाला. 15वें ओवर में कंगारू टीम को तीसरा झटका मिचेल मार्श के रुप में लगा. वो 52 रन बनाकर आउट हुए. वहीं लाबुशेन ने 40 रनों की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद जोश इंग्लश आए और 58 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल 31 रन और मार्क स्टोयनिस 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका टीम ने शानदार शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका (61 रन) और कुसल परेरा (78 रन) ने पहले ही ओवर से बाउंड्री लगाना शुरु कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया को 22 वें ओवर में पहला विकेट मिला. इन दोनों बल्लेबाज के अलावा चरिथ असलंका ने 25 रनों की पारी खेली. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए और पूरी टीम 209 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडम जम्पा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिए. वहीं श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कंगारु टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज पाए. दिलशान मदुशंका ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इसके आलावा दुनिथ वेल्लालगे ने एक विकेट लिए. दोनों ही टीम के एक-एक खिलाड़ी रन आउट हुए.
मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉस इंग्लस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, चमिका करुणारत्ना, दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…