देश

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर करते थे ठगी, दो ईरानी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ईरान के दो नागरिकों को फर्जीवाड़े के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. फर्जीवाड़े से पर्दा दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की पुलिस टीम ने उठाया है. जानकारी के मुताबिक दोनों ईरानी नागरिक खुद क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताते थे और लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे. आरोपी ईरानी नागरिकों के नाम हामिद हेम्माती और फैज़ल शिराजीनिया है. ये दोनों दिल्ली के भोगल में रह रहे थे.

हामिद और फैजल के बारे में पहली बार शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट को तब मिली जब एक शख्स ने अपनी ठगी की जानकारी दी. पिछले महीने 16 तारीख को दुबई में रहने वाले गुजरात के राशिद खान ने बताया कि दो लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताकर उससे लूटपाट की है. राशिद मुताबिक वह दिल्ली स्थित हयात होटल से निकलकर प्राइड प्लाजा होटल की तरफ जा रहे थे. तभी मारुति स्विफ्ट कार में सवार दो लोग आए और पूछताछ करने लगे. इसी दौरान दूसरे शख्स ने ध्यान भटकाकर उनके पास पड़े 40 हजार रुपये और मोबाइल फोन रख लिया. इसके बाद दोनों घटनास्थल से गायब हो गए.

कैसे पकड़े गए बदमाश?

बदमाशों के बारे में पहली नजर जानकारी सिर्फ उनके हुलिया को लेकर थी. जिसमें एक की उम्र 40 से 50 साल और दूसरी की 30 साल होने का अंदाजा था. मामले की संजीदगी को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में इंसपेक्टर राजकुमार, SI मुकेश, SI प्रेम नारायण और ASI प्रदीप शामिल थे. इस दल का नेतृत्व IGI एयरपोर्ट के SHO यशपाल सिंह के पास था, जो लगातार एसीपी एयरपोर्ट विरेंद्र मोर को रिपोर्ट कर रहे थे. टीम के पास चुनौती काफी थी. लेकिन, टीम ने हम्यून इंटेलिजेंस को चार्ज किया और साथ ही साथ तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले.

इस दौरान लगातार पड़ताल के चलते 2 अक्टूबर को दोनों आरोपी ईरानी नागरिक चिन्हित कर लिए गए. इस दौरान गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिली. जिनमें से एक इब्राहिम नाम का शख्स पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो चुका था. पुलिस ने क्राइम में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि हामिद और फैजल इससे पहले भी कई गुनाहों को अंजाम दे चुके थे और पहले भी इनके खिलाफ 3 मामले दर्ज हुए थे.

Shivam

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

5 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

7 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

8 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

8 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

8 hours ago