बिहार के सुपौल जिले में बुधवार (31 जुलाई) को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ने वाले 5 साल के बच्चे ने अपने एक सहपाठी पर गोली चला दी, जिससे वह छात्र बुरी तरह घायल हो गया है.
मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, ये घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज के वार्ड नंबर 16 स्थित प्राइवेट स्कूल में हुई. गोली छात्र की बायीं हथेली को चीरते हुए बाहर निकल गई. घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
गोली चलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. आननफानन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल तीसरी कक्षा के छात्र मोहम्मद आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के परिजनों सहित आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. उन्होंने हाईवे भी जाम करने की कोशिश की. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि स्कूल में असेंबली के वक्त ये घटना हुई. आरोपी बच्चा अपने बैग में बंदूक छिपाकर स्कूल पहुंचा था. जब घटना की जानकारी आरोपी बच्चे के पिता को हुई तो वह स्कूल पहुंचे और बेटे को लेकर फरार हो गए. पिता की पहचान बघला गांव के मुकेश कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बाद घायल छात्र के पिता मोहम्मद दिलशेर ने अपनी शिकायत में गोली चलाने वाले बच्चे, उसके पिता मुकेश कुमार और स्कूल के डायरेक्टर संतोष झा को आरोपी बनाया है. पुलिस ने बताया कि संतोष झा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार, इस जानलेवा हमले का मकसद पता नहीं चल पाया है.
-भारत एक्सप्रेस
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…