देश

बिहार: स्कूल में छात्र पर गोली चलाने वाले 5 साल के बच्चे को पुलिस ने बनाया आरोपी, स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार

बिहार के सुपौल जिले में बुधवार (31 जुलाई) को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ने वाले 5 साल के बच्चे ने अपने एक सहपाठी पर गोली चला दी, जिससे वह छात्र बुरी तरह घायल हो गया है.

मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, ये घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज के वार्ड नंबर 16 स्थित प्राइवेट स्कूल में हुई. गोली छात्र की बायीं हथेली को चीरते हुए बाहर निकल गई. घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित के परिजनों ने हंगामा किया

गोली चलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. आननफानन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल तीसरी कक्षा के छात्र मोहम्मद आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के परिजनों सहित आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. उन्होंने हाईवे भी जाम करने की कोशिश की. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया.

आरोपी बेटे को लेकर पिता फरार

बताया जा रहा है कि स्कूल में असेंबली के वक्त ये घटना हुई. आरोपी बच्चा अपने बैग में बंदूक छिपाकर स्कूल पहुंचा था. जब घटना की जानकारी आरोपी बच्चे के पिता को हुई तो वह स्कूल पहुंचे और बेटे को लेकर फरार हो गए. पिता की पहचान बघला गांव के मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

घायल छात्र के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद घायल छात्र के पिता मोहम्मद दिलशेर ने अपनी शिकायत में गोली चलाने वाले बच्चे, उसके पिता मुकेश कुमार और स्कूल के डायरेक्टर संतोष झा को आरोपी बनाया है. पुलिस ने बताया कि संतोष झा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार, इस जानलेवा हमले का मकसद पता नहीं चल पाया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

5 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

53 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

1 hour ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

1 hour ago