दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में 8 अप्रैल 2024 को 57वां वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वित्तरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की मैगजीन “प्रवाह” तथा एकेडमिक जर्नल का प्रमोचन भी किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. बालमुकुंद पांडेय, संगठन सचिव, आखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं अनूप लाठर, जनसंपर्क अधिकारी एवं चेयरपर्सन सांस्कृतिक परिषद, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं अनिल गुप्ता, प्रान्त कारवाह, दिल्ली प्रान्त, आरएसएस, विशिष्ठ अथिति के रूप में शामिल रहें।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ
इस कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 810.30 बजे कॉलेज की प्राचार्या मीना चारंदा और अन्य अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, उसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके उपरांत कॉलेज की प्राचार्याप्रो. डॉ. मीना चरान्दा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कॉलेज के प्रोफेसर्स के व्यक्तिगत प्रकाशनोंका विमोचन भी किया गया जो निम्नलिखित हैं.
न्यूजलेटर का भी विमोचन
इस कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों के न्यूजलेटर का भी विमोचन किया गया। न्यूज़लेटर निम्नलिखित हैं:
छात्राओं को पुरस्कार से किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि बालमुकुंद पांडेय ने अपने संबोधन के द्वारा छात्राओं को प्रेरित किया और उनसे भारत के विकास के प्रति अग्रसर होकर भाग लेने का निवेदन किया। विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता, अनूपलाथरऔर डॉ आलोक कुमार मिश्रा ने भी अपने सम्बोधन द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और भारत के विकास की बात की, और भारत को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग करने केलिए उत्साहित किया। संबोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अहाना भटनागरनेकिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मंच पर प्रो. बी. डब्ल्यू. पाण्डेय एवंकार्यक्रम संयोजक डॉ. निधि अरोड़ा और सह संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय एवं डॉ. सौरभ कुमार झा मौजूद रहें।
-भारत एक्सप्रेस
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…