चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में 3 पार्षद शामिल हो गए थे. अब उनमें से दो पार्षद फिर से AAP में वापस आ गए हैं. जिनमें पूनम और नेहा का नाम शामिल है. इन सभी ने 18 फरवरी को बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसमें गुरचरण काला अभी भी बीजेपी में हैं.
बता दें कि चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए चुनाव के रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह को जमकर फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह ने कई बैलेट पेपर पर पेन चलाकर उसे अवैध कर दिया था. जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया था.
वहीं इस फर्जीवाड़े के बाद आम आदमी पार्टी को शिकस्त देकर बीजेपी का मेयर बना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी को जीत दी गई थी. इसके बाद चंडीगढ़ का मेयर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार बने थे.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र का मजाक है. लोकतंत्र की हत्या है, हम आश्चर्यचकित हैं’. इस तरह सुप्रीम कोर्ट चुप बैठकर नहीं देख सकता है.
यह भी पढ़ें- ‘विजय बहादुर पाठक, मंगल पांडे, महेंद्र सिंह’, बीजेपी ने जारी की UP-Bihar एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट
30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सांसद किरण खेर के वोट डालने के बाद गिनती शुरू की गई. बीजेपी के पक्ष में 16 वोट पड़े थे, जबकि कांग्रेस और AAP गठबंधन के पक्ष में 20 वोट पड़े थे, लेकिन प्रिजाइडिंग ऑफिसर ने कथित रूप से उनके 8 वोट रद्द कर दिए और 16 पार्षदों के समर्थन वाले बीजेपी के जीत का ऐलान कर दिया. इसके बाद AAP और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…
झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…
संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…
पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…
झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…
रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण चल रहा…