चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में 3 पार्षद शामिल हो गए थे. अब उनमें से दो पार्षद फिर से AAP में वापस आ गए हैं. जिनमें पूनम और नेहा का नाम शामिल है. इन सभी ने 18 फरवरी को बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसमें गुरचरण काला अभी भी बीजेपी में हैं.
बता दें कि चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए चुनाव के रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह को जमकर फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह ने कई बैलेट पेपर पर पेन चलाकर उसे अवैध कर दिया था. जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया था.
वहीं इस फर्जीवाड़े के बाद आम आदमी पार्टी को शिकस्त देकर बीजेपी का मेयर बना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी को जीत दी गई थी. इसके बाद चंडीगढ़ का मेयर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार बने थे.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र का मजाक है. लोकतंत्र की हत्या है, हम आश्चर्यचकित हैं’. इस तरह सुप्रीम कोर्ट चुप बैठकर नहीं देख सकता है.
यह भी पढ़ें- ‘विजय बहादुर पाठक, मंगल पांडे, महेंद्र सिंह’, बीजेपी ने जारी की UP-Bihar एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट
30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सांसद किरण खेर के वोट डालने के बाद गिनती शुरू की गई. बीजेपी के पक्ष में 16 वोट पड़े थे, जबकि कांग्रेस और AAP गठबंधन के पक्ष में 20 वोट पड़े थे, लेकिन प्रिजाइडिंग ऑफिसर ने कथित रूप से उनके 8 वोट रद्द कर दिए और 16 पार्षदों के समर्थन वाले बीजेपी के जीत का ऐलान कर दिया. इसके बाद AAP और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और MP सरकार से दर्जा प्राप्त राज्य कैबिनेट मंत्री पंडित…
महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट…
मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के…
Delhi Election 2025 में कुल 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर इस बार लिस्ट…
महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए भारतीय…
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा…