देश

Delhi Election 2025: केजरीवाल के सबसे मजबूत किले को भेदने में जुटी बीजेपी, झुग्गी बस्ती के वोटरों को साधने की जुगत

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे मजबूत किले को भेदने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लग गई है. इसके लिए बीजेपी ने प्लान के तहत 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. भाजपा के विस्तारक पिछले 6 महीने से रात्रि विश्राम झुग्गी बस्तियों में कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने एक पब्लिक रैली करके झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए बने फ्लैट्स की चाबियां सौपी.

इसके सप्ताह भर भीतर ही झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री अमित शाह का भाषण हुआ. अमित शाह ने अपनी स्पीच में 7 बार दोहराया कि वह जन कल्याण की चलने वाली सभी योजना दिल्ली में जारी रखेंगे. मतलब साफ है कि केजरीवाल सरकार की मुफ्त की रेवड़ियां भाजपा भी बांटेंगी. इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ही दिल्ली में सभी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं.

सत्ता की कुर्सी

कहते हैं दिल्ली की सत्ता का रास्ता झुग्गी-झोपड़ी और अवैध कॉलोनीयों के वोटो से निकलता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर इस बार लिस्ट में हैं. इनमें से 70 लाख वोटरों का वास्ता झुग्गी बस्ती या फिर बेतरतीब बसी सोसाइटी की कॉलोनी से रहता है.

यहां समस्याएं पहाड़ जैसी खड़ी हैं. 1993 से कई सरकारे आईं और चली गईं, लेकिन इन इलाकों में मूलभूत जरूरतें भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. मसलन इन इलाकों में रोड, पानी निकासी के लिए नालियां, सीवर और पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे है. ऐसे में शीला दीक्षित के समय केजरीवाल ने इन वोटों को अपना बनाया और अब बीजेपी इन वोटों पर निगाह गड़ाए हैं. किसी भी सूरत में वहां पर एंटी इनकंबेंसी का फायदा उठाना चाह रही है.

क्या कहते हैं आंकड़े

दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों की संख्या के बारे में विभिन्न स्रोतों से अलग-अलग आंकड़े मिलते हैं. दिल्ली नगर निगम के अनुसार, शहर में लगभग 860 झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर हैं, जिनमें लगभग 20,000 झुग्गियां हैं और प्रत्येक झुग्गी में औसतन पांच लोग रहते हैं.

हालांकि अन्य रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली में लगभग 750 बड़ी और छोटी झुग्गी बस्तियां हैं, जिनमें लगभग 3,50,000 परिवार रहते हैं, जो कुल मिलाकर लगभग 20 लाख लोगों की आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी के अलावा अवैध वासी कॉलोनियों के बारे में सही आंकड़े उपलब्ध नहीं है. फिर भी अवैध कालोनियां और झुग्गी झोपड़ी की बस्तियों को मिलाकर वोटों का आकलन 70 लाख को पार करता है.

झुग्गी बस्तियों पर बीजेपी के डोरे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया है कि जहां झुग्गी वहां घर के तहत दिल्ली का कायाकल्प किया जाएगा. भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मेहनत इसी इलाकों में कर रही है. आम पदाधिकारी से लेकर शीर्ष नेता पिछले कई महीनों से इन बस्तियों में डेरा डाले हुए हैं. ऐसी जानकारी मिली है कि भाजपा अपना घोषणा पत्र जब जारी करेगी तो झोपड़पट्टी सहित अवैध कॉलोनियों के लिए बड़ी सौगात की घोषित करेगी.

अमित शाह क्या बोले

शनिवार (11 जनवरी) को झोपड़ बस्ती सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से बीजेपी ने यहां के लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है. सम्मेलन में शाह के सम्मोहन का असर साफ दिखाई दिया. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि भाजपा के आने के बाद ही असल में उनकी बस्तियों में विकास हो पाएगा. लोगों ने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार होगी तभी उनके कष्ट दूर होंगे. झोपड़ बस्ती में रहने वाले केजरीवाल सरकार से काफी निराश दिखे. उन्होंने कहा कि 10 साल में उनकी समस्याएं चार गुना बढ़ चुकी है. हालांकि यह आये लोग बीजेपी द्वारा सम्मेलन में लाए गए थे.

-भारत एक्सप्रेस

आदित्य द्विवेदी

Recent Posts

महाकुम्भ के पहले स्नान पर 50 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का किया गया संचालन

प्रयागराज रेल मण्डल ने पहले से की गई तैयारियों के कारण श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कतों…

2 mins ago

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- संविधान खत्म करने पर तुले हैं BJP-RSS

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के…

14 mins ago

Mahakumbh 2025: योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व के दौरान कराई पुष्पवर्षा, अभिभूत श्रद्धालु बोले- जय श्री राम

महाकुम्भ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान के दिन सोमवार को संगम तट…

1 hour ago

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग से माफी नहीं मांगेंगे Khan Sir, जानें कानूनी नोटिस को लेकर क्या कहा

BPSC Protest: Khan Sir पर आरोप है कि उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पर…

2 hours ago

क्या स्पेस में गर्भवती हो सकती हैं महिलाएं? अगर अंतरिक्ष में जन्मा बच्चा तो कैसा होगा उसका शरीर और दिमाग?

इंसानी सभ्यता को किसी दूसरे ग्रह तक पहुंचाना तभी सफल होगा, जब वहां जीवन को…

2 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने NSCN-IM नेता अलेमला जमीर की जमानत याचिका की खारिज, जानें क्या है पूरा मामला

अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के सबूत हैं और न्यायिक प्रक्रिया…

2 hours ago