देश

अडानी ग्रुप के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, Adani पोर्ट AAA रेटिंग हासिल करने वाला बना पहला प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) को CARE रेटिंग्स ने AAA रेटिंग्स में अपग्रेड किया है. अडानी समूह को मिली यह रेटिंग देश में किसी भी कंपनी को क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की तरफ से दी गई उच्चतम रेटिंग मानी जा रही है. देश के निजी इंफ्रास्ट्र्क्चर सेक्टर के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.

कंपनी को मिली यह रेटिंग योग्यता के सबसे मजबूत स्तर और निवेशकों के पैसे चुकाने की क्षमता को दर्शाती है. खास बात यह है कि APSEZ इस तरह की रेटिंग पाने वाली इकलौती कंपनी है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को केयर रेटिंग्स द्वारा अपनी क्रेडिट रेटिंग को बढ़ाकर AAA करने की घोषणा की.

AAA रेटिंग के साथ APSEZ को पहले बड़े स्तर के प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर वाले डेवलपर के तौर पर पहचान मिली है. APSEZ की रेटिंग में अपग्रेड कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, मुनाफे के साथ परिचालन में मजबूत बढ़ोतरी और उच्च लिक्विडिटी की वजह से किया गया है. एपीएसईज़ेड साल 2011 में सिर्फ दो पोर्ट (मुद्रा और दाहेज) के संचालन से शुरू हुआ था, जिसका अब 14 पोर्ट के पोर्टफोलियो में बदलने का सफल ट्रैक रिकॉर्ड है. जिसकी वजह से सभी भारतीयों के लिए 4% सीएजीआर की तुलना में वित्त वर्ष 2019-वित्त वर्ष 24 के लिए 15% चक्रवृद्धि सालाना बढ़ोतरी हुई है.

APSEZ के नाम खास उपलब्धि

APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी ने कहा कि, “हम अपने वित्तीय अनुशासन और डिलीवरेजिंग, विविध परिसंपत्ति आधार के साथ-साथ ग्राहक आधार और इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर उच्चतम लाभप्रदता के प्रति प्रतिबद्धता की मान्यता को महत्व देते हैं.” इस विकास के साथ एपीएसईजेड यह मान्यता पाने वाला पहला बड़े आकार का निजी बुनियादी ढांचा डेवलपर बन गया है.

क्या है APSEZ का लक्ष्य?

वित्तवर्ष में एपीएसईजेड ने 419.95 एमएमटी का कार्गो वॉल्यूम किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24 फीसदी ज्‍यादा है. एपीएसईजेड, विश्‍व स्तर पर विविधीकृत अडानी समूह का एक हिस्सा, पश्चिमी तट पर रणनीतिक रूप से स्थित सात बंदरगाहों और टर्मिनलों और पूर्वी तट पर सात बंदरगाहों और टर्मिनलों के साथ देश का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर और ऑपरेटर है, जो देश के कुल पोर्ट वॉल्यूम के 27 फीसदी का प्रतिनिधित्व करता है.कंपनी का लक्ष्य अगले दशक में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स प्लेटफार्मों में से एक बनना है.

यह भी पढ़ें- AdaniConneX ने स्थापित किया नया बेंचमार्क, 12 हजार करोड़ का कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क किया तैयार

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

1 hour ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

2 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

2 hours ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

3 hours ago