अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) को CARE रेटिंग्स ने AAA रेटिंग्स में अपग्रेड किया है. अडानी समूह को मिली यह रेटिंग देश में किसी भी कंपनी को क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की तरफ से दी गई उच्चतम रेटिंग मानी जा रही है. देश के निजी इंफ्रास्ट्र्क्चर सेक्टर के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
कंपनी को मिली यह रेटिंग योग्यता के सबसे मजबूत स्तर और निवेशकों के पैसे चुकाने की क्षमता को दर्शाती है. खास बात यह है कि APSEZ इस तरह की रेटिंग पाने वाली इकलौती कंपनी है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को केयर रेटिंग्स द्वारा अपनी क्रेडिट रेटिंग को बढ़ाकर AAA करने की घोषणा की.
AAA रेटिंग के साथ APSEZ को पहले बड़े स्तर के प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर वाले डेवलपर के तौर पर पहचान मिली है. APSEZ की रेटिंग में अपग्रेड कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, मुनाफे के साथ परिचालन में मजबूत बढ़ोतरी और उच्च लिक्विडिटी की वजह से किया गया है. एपीएसईज़ेड साल 2011 में सिर्फ दो पोर्ट (मुद्रा और दाहेज) के संचालन से शुरू हुआ था, जिसका अब 14 पोर्ट के पोर्टफोलियो में बदलने का सफल ट्रैक रिकॉर्ड है. जिसकी वजह से सभी भारतीयों के लिए 4% सीएजीआर की तुलना में वित्त वर्ष 2019-वित्त वर्ष 24 के लिए 15% चक्रवृद्धि सालाना बढ़ोतरी हुई है.
APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी ने कहा कि, “हम अपने वित्तीय अनुशासन और डिलीवरेजिंग, विविध परिसंपत्ति आधार के साथ-साथ ग्राहक आधार और इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर उच्चतम लाभप्रदता के प्रति प्रतिबद्धता की मान्यता को महत्व देते हैं.” इस विकास के साथ एपीएसईजेड यह मान्यता पाने वाला पहला बड़े आकार का निजी बुनियादी ढांचा डेवलपर बन गया है.
वित्तवर्ष में एपीएसईजेड ने 419.95 एमएमटी का कार्गो वॉल्यूम किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24 फीसदी ज्यादा है. एपीएसईजेड, विश्व स्तर पर विविधीकृत अडानी समूह का एक हिस्सा, पश्चिमी तट पर रणनीतिक रूप से स्थित सात बंदरगाहों और टर्मिनलों और पूर्वी तट पर सात बंदरगाहों और टर्मिनलों के साथ देश का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर और ऑपरेटर है, जो देश के कुल पोर्ट वॉल्यूम के 27 फीसदी का प्रतिनिधित्व करता है.कंपनी का लक्ष्य अगले दशक में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स प्लेटफार्मों में से एक बनना है.
यह भी पढ़ें- AdaniConneX ने स्थापित किया नया बेंचमार्क, 12 हजार करोड़ का कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क किया तैयार
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…