देश

Aditya-L1 Mission का काउंटडाउन शुरू, ISRO चीफ एस सोमनाथ ने की मंदिर में पूजा-अर्चना

Aditya-L1 Mission launch date and time: भारतीय अतंरिक्ष एजेंसी ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) ने शुक्रवार (1 सितंबर) दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सोलर मिशन आदित्य L1 की लॉन्चिंग का 23 घंटे 40 मिनट का काउंटडाउन शुरू कर दिया है. आदित्य L1 को आज (2 सितंबर) सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV XL रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा.

मिशन की लॉन्चिंग से पहले शुक्रवार को ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ आंध्र प्रदेश के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की. उनके साथ भगवा वस्त्रों में कई पुजारियों ने भी पूजा-अर्चना की. बाद में एस. सोमनाथ मीडिया से मुखातिब हुए. जहां इसरो प्रमुख ने कहा कि आज से आदित्य L1 का काउंटडाउन शुरू हो रहा है और यह कल सुबह 11.50 बजे के आसपास लॉन्च होगा.

सूर्य और पृथ्वी के बीच स्थापित किया जाएगा ‘आदित्य’

एस. सोमनाथ ने आदित्य L1 मिशन पर बोलते हुए कहा, “हमारा आदित्य L1 उपग्रह सूर्य का अध्ययन करने के लिए है. L1 बिंदु तक पहुंचने में इसे 125 दिन लगेंगे. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन है. मिशन को लॉन्च करने वाले व्हीकल के इंटरनल चेक पूरे कर लिए गए हैं. लॉन्चिंग के बाद आदित्य स्पेसक्राफ्ट करीब 4 महीने में पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैगरेंज पॉइंट-1 यानी L1 पॉइंट तक पहुंचेगा. वह वहां L1 पॉइंट के चारों ओर घूमकर सूर्य पर उठने वाले तूफानों को समझेगा.”

पढ़ें: जानिए क्या है आदित्य-L1 मिशन? इस मिशन को सफल बनाने के लिए इसरो के वैज्ञानिक दिन-रात कर रहे कड़ी मेहनत

चंद्रयान-4 और गगनयान के बारे में क्या बोले इसरो चीफ?

चंद्रयान-4 के सवाल पर एस. सोमनाथ ने कहा, “हमने अभी तक चंद्रयान-4 को लेकर फैसला नहीं किया है, हालांकि हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. आदित्य L1 के बाद हमारा अगला प्रक्षेपण गगनयान अक्टूबर के पहले सप्ताह तक होगा.”

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

39 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

57 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago