Akhilesh Yadav on Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश के मऊ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार को हार्ट अटैक से हो गई. मुख्तार की मौत से जुड़ी खबर आने के बाद तमाम विपक्षी नेताओं की एक के बाद एक प्रतिक्रिया आने लगी है. सबसे पहले मायावती का ट्वीट आया. जिसमें उन्होंने कहा कि जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकाएं और गंभीर आरोप लगाए गए, उसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई सवाल खड़े किए हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- “हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि कुछ हालातों में किसी किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा.
उन्होंने उदाहरण पेश करते हुए आगे लिखा- थाने में बंद रहने के दौरान, जेल के अंदर आपसी झगड़े में, जेल के अंदर बीमार होने पर, न्यायालय ले जाते समय, अस्पताल ले जाते समय, अस्पताल में इलाज के दौरान, झूठी मुठभेड़ दिखाकर, किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर इत्यादि ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में मौत की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में आगे लिखा कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी हैं. जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाए उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं. उत्तर प्रदेश ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है.”
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग, परिवार के लिए कही यह बात
यह भी पढ़ें: कृष्णानंद राय की हत्या से सहम उठा था पूर्वांचल, मुख्तार का नाम आया था सामने
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…