देश

‘दिल्ली में तुरंत चुनाव कराए जाएं, जनता बताएगी केजरीवाल ईमानदार है..’, इस्‍तीफा के ऐलान से जुड़ी CM की 10 बड़ी बातें

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के दो दिन बाद आज अपनी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम पद से इस्‍तीफे का ऐलान करके सबको चौंका दिया. अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा- ‘मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लगाए गए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जो फैसला दिया, उससे साफ है कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है.’

  1. अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “साथियों मैं आज से दो दिन बाद दिल्ली के मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाला हूं. मेरी तरह मनीष सिसोदिया भी तब तक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के शिक्षा मंत्री का पद नहीं संभालेंगे. जब तक जनता ये नहीं कहती की हम ईमानदार हैं. अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार है तो चुनाव में जमकर वोट दें.”
  2. केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के मुख्‍यमंत्री पद से इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि केंद्र की सत्‍ता पर काबिज बीजेपी वालों ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैंने भ्रष्टाचार किया है. मैं ये करने राजनीति में नहीं आया था. मैं सत्ता से पैसे और पैसे से सत्ता हासिल करने के लिए राजनीति में नहीं आया था. कुछ लोग कह रहे हैं सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें रखीं है. इसलिए मैं काम नहीं कर पाऊंगा. लेकिन बीते 10 साल में केंद्र ने एलजी साहब ने भी तो कई कंडीशन लगाए थे, लेकिन मैंने काम करके दिखाया.”
  3. केजरीवाल बोले, “यदि किसी को लगता है कि हमने ठीक से काम नहीं किया, तो चुनाव कराकर देख लें.मैं कहता हूं कि दिल्ली में तुरंत चुनाव कराए जाएं. जब तक चुनाव नहीं होते, तब तक मेरी जगह आम आदमी पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री बनेगा. अगले एक दो दिन में सीएम पद की जिम्मेदारी किसे दी जाए ये तय होगा. जो मेरा कहना है वो मनीष जी का भी कहना है. उनका भी कहना है कि वो भी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता कहेगी, ये भी मेरी तरह ही ईमानदार हैं.”
  4. केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि ये लोग (भाजपाई) विपक्ष के एक मुख्यमंत्री तक को नहीं छोड़ते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि जेल के अंदर से सरकार क्यों नहीं चल सकती है. मैं सभी नॉन बीजेपी मुख्यमंत्री से निवदेन करता हूं अगर बीजेपी आप पर फर्जी केस करे तो कभी इस्तीफा मत देना. हमारे लिए हमारा संविधान जरूरी है. हमारा जनतंत्र जरूरी है.
  5. केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि इतनी भारी बहुमत की सरकार के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दोगे औऱ कहोगे कि इस्तीफा दो. भाइयों..बहनों.. हमने इनका फॉर्मूला फेल कर दिया है. आज इनकी हर साजिश का सामना करना की ताकत आम आदमी पार्टी के पास है, क्यों…क्योंकि हम ईमानदार हैं.
  6. केजरीवाल ने कहा- ‘जब हम नहीं थे, तब दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी. 16 लाख बच्चे इन स्कूलों में बढ़ते थे. पहले गरीबों के बच्चों का भविष्य़ खराब था. हमने उन बच्चों को अच्छे स्कूल बनाकर दिए ताकि उनका भविष्य अच्छा हो सके.’
  7. केजरीवाल बोले, ‘आज अगर किसी गरीब के घर कोई बीमार हो जाए तो निजी अस्पताल छोटी सी बीमारी के लिए लाखों रुपये खींच लेते हैं. हमने गरीबों के लिए मोहल्ला क्लिनीक खोला, अस्पतालों को बेहतर बनाए ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके. ऐसा हम कैसे कर पाए, हम कर पाए क्योंकि हम ईमानदार है.’
  8. केजरीवाल बोले, ‘दिल्ली की सरकार मुनाफे में चल रही है, क्योंकि हम ईमानदार हैं. दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है क्योंकि हम ईमानदार हैं. दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली मिल रही है क्योंकि हम ईमानदार है. कच्ची जगहों पर हमने 10 साल में जितनी सड़कें और गलियां बनाई वो 75 साल में नहीं बने. हम ये कर पाए क्योंकि हम ईमानदार है.’
  9. केजरीवाल बोले, ‘मैं इनकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी करता था. 2000 से 2010 तक मैंने नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गी में काम किया. कुछ समय से मैं इन झुग्गियों में रहा हूं. पैसे कमाना था तो इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी कम नहीं थी. मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं. आज के जमाने में कोई चपरासी की नौकरी नहीं छोड़ता है मैंने पहले सीएम का पद छोड़ा है. ना पद का लालच है मैं सिर्फ देश के लिए कुछ करना चाहता हूं.
  10. केजरीवाल बोले, ‘मैंने अपने वकील से कहा था कि जब तक मैं बरी होकर नहीं आ जाऊं तब तक मैं सीएम का पद नहीं छोड़ूंगा. लेकिन कोर्ट ने हमें बेल दिया. ऐसे केस में जिसमें बेल मिलनी मुश्किल थी. आज मैं जनता की अदालत में आया हूं. मैं आपसे पूछने आया हूं कि क्या आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनहगार मानते हैं. मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक आप मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहोगे.’

यह भी पढिए- अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय से किया ऐलान- 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Jharkhand Election से पहले CBI ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की मुसीबत! CM के करीबी के 17 ठिकानों पर रेड में मिले 1 किलो सोना और 50 लाख

झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…

29 mins ago

जानिए कितनी मिलती है अमेरिका के राष्ट्रपति को सैलेरी और क्या क्या मिलती हैं सुविधाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…

30 mins ago

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

54 mins ago

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

2 hours ago