Delhi CM Residence Controversy: दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बंगला एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, आवास के रेनोवेशन मामले में सीबीआई की टीम जांच कर रही है. अब इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या पीएम मोदी इस्तीफा देंगे? केजरीवाल ने कहा कि अब तक 50 से ज्यादा बार मेरे खिलाफ जांच की गई है. कभी कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है. प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं. 50 जांच और 33 केस से कुछ नहीं हुआ, इस बार भी कुछ नहीं मिलने वाला. जांच का स्वागत है. ये काम नहीं करते हैं सिर्फ भाषण देते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा कि केजरीवाल झुकने वाला नहीं है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “अब इन्होंने CM आवास की CBI जांच शुरू करवा दी. प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं. ये उनकी घबराहट दिखाता है. मेरे ख़िलाफ़ जांच कोई नई बात नहीं है. अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में जांच करवा चुके हैं. बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया, बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला. दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा जांच मेरी हुई होंगी. किसी केस में कुछ नहीं मिला. इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा. जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा.”
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने बंगले को चमकाने के लिए 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च कर डाले. रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल के ‘शीश महल’ में 8-8 लाख रुपये के तो पर्दे लगाए गए हैं. केजरीवाल के बंगले में 23 पर्दे लगाए गए हैं. दिल्ली बीजेपी ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इतना ही नहीं आरोप ये भी लगा है कि केजरीवाल ने घर में लगाने के लिए वियतनाम से मंहगे मार्बल मंगाए. घर में जो डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये है. इस मार्बल की फिटिंग भी अलग तरीके से कराई जाती है.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…