Bharat Express

Rajasthan Election: वसुंधरा राजे को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! अमित शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही रूठे हुए नेताओं को मनाने का सिलसिला भी जारी है.

वसुंधरा राजे की अमित शाह- जेपी नड्डा से मुलाकात

वसुंधरा राजे की अमित शाह- जेपी नड्डा से मुलाकात

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही रूठे हुए नेताओं को मनाने का सिलसिला भी जारी है. बीते दिनों सियासी गलियारों में ऐसी खबरें चल रही थीं कि वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी से नाराज चल रही हैं, क्योंकि उन्हें पार्टी में वो जिम्मेदारी नहीं मिल रही है जिसकी वो हकदार हैं. इसी के चलते वो कथित तौर पर नाराज हैं.

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात

नाराजगी की खबरों के बीच वसुंधरा राजे सिंधिया ने गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस दौरान बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे. ऐसे में अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि पार्टी जल्द ही वसुंधरा राजे सिंधिया को नई जिम्मेदारी सौंप सकती है.

चुनाव में वसुंधरा राजे को बड़ी भूमिका में लाने की तैयारी

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे को बड़ी भूमिका में लाने की तैयारी कर रही है. जिसमें टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वसुंधरा राजे ने बीते बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान चुनाव को लेकर चर्चा की. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी राजस्थान में दो केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव लड़ा सकती है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: “पीएम मोदी मार्केटिंग के उस्ताद हैं”, प्रधानमंत्री से अशोक गहलोत की अपील- बंद न करें…

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की स्थिति और चुनावी रणनाीति पर मंथन हुआ. इसके अलावा राजस्थान में निकाली गई परिवर्तन यात्रा का फीडबैक भी लिया गया. बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी नितिन पटेल, राजस्थान के लिए पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेता मौजूद थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read