देश

असद एनकाउंटर: UP STF को 51000 रु का इनाम देंगे महंत राजू दास, अपराधियों से कहा- या तो शांत हो जाओ या प्रदेश छोड़ दो

Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेंड माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने गुरुवार को एक एनकाउंटर में मार गिराया. झांसी में यूपी एसटीएफ ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसटीएफ की टीम ने दोनों की घेराबंदी इस तरह की थी वे एसटीएफ को चकमा नहीं दे सके. इस एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. वहीं अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने यूपी एसटीएफ को 51000 रु का इनाम देने की घोषणा की है.

महंत राजू दास ने कहा, “जिस तरह माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है, मैं इन माफियाओं से अपील करूंगा कि जब तक यूपी में बीजेपी की सरकार है और बाबा (सीएम योगी आदित्यनाथ) मुख्यमंत्री हैं, तब तक या तो शांत हो जाओ या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाओ.” राजू दास ने एसटीएफ को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की. राजू दास ने साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो लोग बचे हुए हैं, उनका भी एनकाउंटर होना चाहिए.

5-5 लाख का था इनाम

यूपी एसटीएफ दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी और दोनों पर 5-5 लाख रु का इनाम भी घोषित किया गया था. जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को असद और गुलाम के झांसी में होने का इनपुट मिला था, जिसे बाद डीएसपी नवेंदु सिंह और डीएसपी विमल के नेतृत्व में पूरा प्लान तैयार किया गया. एसटीएफ ने दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की लेकिन असद और गुलाम के पास अत्याधुनिक हथियार थे. एसटीएफ को देखते ही उन्होंने फायर कर दिया और जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए.

ये भी पढ़ें: अतीक के बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है BJP

असद के एनकाउंटर के बाद पूरे मामले पर स्पेशल DG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बयान देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई. इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई. अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.”

यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया- अखिलेश

दूसरी तरफ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. अखिलेश यादव ने असद के एनकाउंटर के बाद बीजेपी सरकार और यूपी पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा, “आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी. तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है. अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं.”

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

18 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago