देश

असद एनकाउंटर: UP STF को 51000 रु का इनाम देंगे महंत राजू दास, अपराधियों से कहा- या तो शांत हो जाओ या प्रदेश छोड़ दो

Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेंड माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने गुरुवार को एक एनकाउंटर में मार गिराया. झांसी में यूपी एसटीएफ ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसटीएफ की टीम ने दोनों की घेराबंदी इस तरह की थी वे एसटीएफ को चकमा नहीं दे सके. इस एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. वहीं अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने यूपी एसटीएफ को 51000 रु का इनाम देने की घोषणा की है.

महंत राजू दास ने कहा, “जिस तरह माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है, मैं इन माफियाओं से अपील करूंगा कि जब तक यूपी में बीजेपी की सरकार है और बाबा (सीएम योगी आदित्यनाथ) मुख्यमंत्री हैं, तब तक या तो शांत हो जाओ या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाओ.” राजू दास ने एसटीएफ को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की. राजू दास ने साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो लोग बचे हुए हैं, उनका भी एनकाउंटर होना चाहिए.

5-5 लाख का था इनाम

यूपी एसटीएफ दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी और दोनों पर 5-5 लाख रु का इनाम भी घोषित किया गया था. जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को असद और गुलाम के झांसी में होने का इनपुट मिला था, जिसे बाद डीएसपी नवेंदु सिंह और डीएसपी विमल के नेतृत्व में पूरा प्लान तैयार किया गया. एसटीएफ ने दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की लेकिन असद और गुलाम के पास अत्याधुनिक हथियार थे. एसटीएफ को देखते ही उन्होंने फायर कर दिया और जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए.

ये भी पढ़ें: अतीक के बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है BJP

असद के एनकाउंटर के बाद पूरे मामले पर स्पेशल DG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बयान देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई. इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई. अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.”

यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया- अखिलेश

दूसरी तरफ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. अखिलेश यादव ने असद के एनकाउंटर के बाद बीजेपी सरकार और यूपी पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा, “आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी. तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है. अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं.”

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

8 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

8 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

10 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

10 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

10 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

10 hours ago