देश

BHU News: एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय, जहां नर्सरी से शोध तक दी जा रही है शिक्षा, जानें क्या था महामना मालवीय का सपना

109th Foundation Day of BHU: आज यानी बसंत पंचमी के दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपना 109वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसे एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है. इसी के साथ ही इस गौरवमयी संस्थान की न जाने कितनी ही खासियत है जो न केवल देश बल्कि विदेश के विद्यार्थियों को भी आकर्षित करती है. दान की जमीन पर इसकी नींव रखी गई और आज यह विज्ञान, वाणिज्य, कला, मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि, ज्योतिष की शिक्षा देने वाला अकेला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है जहां नर्सरी से शोध तक होता है. पांच संस्थान, 16 संकाय और 135 विभागों वाले इस अनूठे विश्वविद्यालय में नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सात स्कूल भी शामिल हैं. इसे महामना के सपनों का विश्वविद्यालय भी कहा जाता है. तो वहीं सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस तारीख के हिसाब के नहीं बल्कि हिंदी की तिथि के मुताबिक मनाया जाता है. 1916 में बसंत पंचमी पर ही विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी.

 

जब देश में थे केवल 5 विश्वविद्यालय तब रखी गई थी बीएचयू की नींव

विश्वविद्यालय को लेकर जानकारी मिलती है कि, इसकी स्थापना उस वक्त हुई थी, जब देश में मुश्किल से 5 विश्वविद्यालय थे और स्कूल भी गिनती के ही थे. उस वक्त महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने अपने सपनों का विश्वविद्यालय स्थापित करने का मन बनाया था. बता दें कि उस वक्त संयुक्त राष्ट्र में 18, फ्रांस में 15, इटली में 21, जर्मनी में 22 और अमेरिका में 134 विश्वविद्यालय थे. ऐसे में जरूरी था कि भारत में कोई ऐसा विश्वविद्यालय हो जहां आने वाली पीढ़ियों को उच्च शिक्षा मिल सके. ऐसे में महामना का सपना था कि सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश भारत में ऐसे विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएं जहां नर्सरी से लेकर शोध तक की पढ़ाई हो. इसलिए जब महामना ने हिंदू विश्वविद्यालय की योजना तैयार की थी, उसी समय तय कर लिया था कि यहां सिर्फ उच्च शिक्षा ही नहीं प्रारंभिक शिक्षा भी दी जाएगी. यही वजह रही कि, सेंट्रल हिंदू स्कूल को इस विश्वविद्यालय का हिस्सा बनाया गया. साथ ही विश्वविद्यालय की परिकल्पना को पूरा करने के लिए महामना और स्कूल की संस्थापिका एनी बेसेंट भी साथ में मिलकर योजना को बढ़ाना शुरू किया. सेंट्रल हिंदू स्कूल को आज भी विश्वविद्यालय के न्यूक्लियस के तौर पर जाना जाता है. बता दें कि, विश्वविद्यालय की जब स्थापना की गई तो इसके शुरू के सालों तक कक्षाओं का संचालन सेंट्रल हिंदू कॉलेज में ही होता रहा.

ये भी पढ़ें-ज्ञानवापी पहुंचे सीएम योगी, किया झांकी दर्शन, सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम और काशी रोपवे का किया स्थलीय निरीक्षण

सेंट्रल हिंदू कॉलेज था पहले से संचालित

बता दें कि, सेंट्रल हिंदू स्कूल, जो कि विश्वविद्यालय के जुड़ा हुआ है, इसका इतिहास बीएचयू से भी पुराना है. बीएचयू से पहले ही इसकी स्थापना हो चुकी थी. जहां बीएचयू की स्थापना 4 फरवरी 1916 (बसंत पंचमी) में हुई थी तो वहीं सेंट्रल हिंदू स्कूल की शुरुआत सात जुलाई 1898 में एनी बेसेंट ने कर दी थी. जानकार बताते हैं कि, इस स्कूल की शुरुआत पहले कर्णघंटा में एक किराये के घर में हुई थी. उस वक्त 15 अध्यापकों और 177 विद्यार्थियों के साथ ही इस स्कूल का संचालन शुरू किया गया था. तत्कालीन समय में काशी नरेश प्रभुनारायण सिंह ने विद्यालय को कमच्छा में भवन दिया और मार्च 1899 में इसे वहां शिफ्ट कर दिया गया था.

जानें विश्वविद्यालय से जुड़े विद्यालयों के नाम

सेंट्रल हिंदू बायज स्कूल कमच्छा-1898
सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कमच्छा – 1904
रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा – 1883
केंद्रीय विद्यालय बीएचयू – 1965
मालवीय शिशु विहार बीएचयू – 1948
सेंट्रल हिंदू प्राइमरी स्कूल कोल्हुआ
सेंट्रल हिंदू स्कूल बरकछा

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Chess Olympiad 2024: भारत ने रचा इतिहास, चेस ओलंपियाड की ओपन कैटेगरी में पहली बार जीता गोल्ड

चेस ओलंपियाड में भारत ने ओपन सेक्शन के आखिरी से पहले के दौर में यूएसए…

14 mins ago

अमेरिका में PM मोदी का भाषण सुनने के लिए NRIs में जबरदस्त उत्साह, दूर-दूर से न्यूयॉर्क पहुंचे हजारों लोग

QUAD समिट में शामिल होने के बाद PM नरेंद्र मोदी अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध शहर…

1 hour ago

कैसे संदेह के घेरे में आया तिरुपति का प्रसाद? लड्डू में चर्बी मिलने के बाद अब देशभर के मंदिरों में बरती जा रही सतर्कता

जब से आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और…

2 hours ago

IND vs BAN: पहली पारी में खराब बल्लेबाजी बनी हार का कारण : शान्तो

अगले टेस्ट से पहले शान्तो की पारी और सलामी जोड़ी की छोटा पलटवार बांग्लादेश के…

2 hours ago

भारत चेस ओलंपियाड की दोनों कैटेगरी में टॉप पर; राहुल गांधी ने कहा, ‘स्वर्ण पदक जीतने का समय आ गया है’

भारत ने शनिवार को ओपन सेक्शन के आखिरी से पहले के दौर में यूएसए को…

3 hours ago

समुद्र का रौद्र रूप: जहाज को चुनौती देती तूफानी लहरें!

समुद्र का शांत दिखने वाला स्वरूप अचानक भयानक और डरावना हो सकता है. इन दिनों…

3 hours ago