देश

असम में आधार के लिए अब देनी होगी NRC की अग्निपरीक्षा

बांग्लादेश से घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए असम सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. आधार कार्ड जारी करने के लिए नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) का आवेदन अनिवार्य कर दिया गया है. आखिर क्यों अचानक राज्य सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया और असम के किन जिलों पर शक सुई सबसे ज्यादा घूम रही है.

बिना NRC नहीं बनेगा आधार

असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने आधार के लिए एनआरसी आवेदन को अनिवार्य कर दिया है. बिना एनआरसी आवेदन के आधार कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. बांग्लादेश से घुसपैठ के चलते राज्य सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है. अगर आवेदक या उसके परिवार ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है, तो यूनिक आइडेंटिटी कार्ड यानी आधार हासिल करने के लिए सभी आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. ये फैसला हिमंता कैबिनेट की बैठक में लिया गया है.

बांग्लादेश से घुसपैठ पर सीएम सख्त

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि असम पुलिस, त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने पिछले दो महीनों में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है. सीएम ने कहा कि बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ चिंता की बात है. इसी के चलते NRC एप्लीकेशन के वैरिफिकेशन के सख्त नियम बनाए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार में जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट आधार आवेदकों के वेरिफिकेशन का काम देखेगी और हर जिले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है. शुरुआती एप्लीकेशन के बाद यूआईडीएआई राज्य सरकार को वेरिफिकेशन के लिए भेजेगी और फिर एक सर्किल ऑफिसर इस बात की पुष्टि करेंगे कि आवेदक या उसके परिवार के सदस्यों ने एनआरसी के लिए अप्लाई किया है या नहीं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये नियम केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा.

फर्जीवाड़े की संभावना पर सख्ती


सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि राज्य के चार जिले ढुबरी, बारपेटा, मोरिगांव और नगांव में आधार आवेदक आबादी से ज्यादा हो गए थे, जिसपर उन्होंने फर्जीवाड़े की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि इनमें बारपेटा 103.74 फीसदी, ढुबरी 103 फीसदी, और दोनों मोरिगांव और नगांव में 101 फीसदी आवेदन आए हैं, इसलिए आधार एप्लीकेशन के साथ एनआरसी एप्लीकेशन रिसिप्ट नंबर भी अनिवार्ड कर दिया गया है.

क्या रहेगी प्रक्रिया?

राज्य सरकार जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करेगी और इसके 45 दिनों के भीतर उन्हें यूआईडीएआई को ऑनलाइन वापस कर देगी. इससे पहले 31 अगस्त 2019 को NRC की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इस दौरान 33 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था और जांच के बाद करीब 19 लाख लोगों को बाहर रखा गया था.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा.

क्यों उठाए गए सख्त कदम

बांग्लादेश में 2022 की राष्ट्रीय सरकारी जनगणना के अनुसार, सुन्नी मुसलमान आबादी का लगभग 91 प्रतिशत और हिंदू लगभग 8 प्रतिशत हैं. यहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं. पिछले दिनों अल्पसंख्यक हिंदुओं और मंदिरों पर हमले की खबरों के बीच असम सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. 9 दिसंबर को असम के कछार इलाके में अवैध रूप से भारत में घुसे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस को कार में घूम रहे तीनों शख्स पर शक हुआ तो रोककर पूछताछ की और सारा भेद खुल गया.

अगस्त में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपनी एक्स पोस्ट में जानकारी शेयर की थी, जिसमें बताया गया था कि असम पुलिस ने बदरपुर रेलवे स्टेशन पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, पकड़े गए लोगों की पहचान बांग्लादेश के मॉडलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मासूम खान और ढाका की रहने वाली सोनिया अख्तर के रूप में हुई थी.

क्या है NRC


नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, जिसके तहत भारत में रह रहे सभी वैध नागरिकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. भारत में अब तक NRC केवल असम में लागू की गई है, जिसमें केवल उन भारतीयों के नाम को शामिल किया गया है, जो कि 25 मार्च, 1971 के पहले से असम में रह रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से भारत में बसे घुसपैठियों को बाहर निकालना है. केंद्र सरकार देशवासियों के अधिकारों और संसाधनों की रक्षा करने तथा गैरकानूनी तरीके से भारत में मौजूद घुसपैठियों की पहचान करने के लिए NRC को अपडेट करना चाहती है.

NRC के लिए दस्तावेज

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • भूमि दस्तावेज
  • बोर्ड या विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र
  • बैंक/एलआईसी/पोस्ट ऑफिस रिकॉर्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता सूची में नाम
  • कानूनी रूप से स्वीकार्य अन्य दस्तावेज
  • विवाहित महिलाओं के केस में सर्कल अधिकारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र

NRC आवेदन की प्रकिया

आवेदन पत्र नि:शुल्क वितरित किए जाते हैं. फील्ड लेवल अधिकारी या किसी अन्य सरकारी अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र के बदले पैसे मांगने की किसी भी घटना की सूचना संबंधित डीसी (नागरिक पंजीकरण के जिला रजिस्ट्रार)/सर्कल अधिकारी (नागरिक पंजीकरण के सर्कल रजिस्ट्रार)/नागरिक पंजीकरण के स्थानीय रजिस्ट्रार (एलआरसीआर) को दी जा सकती है. NRC टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15107 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

(लेखक दो दशक से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं)

अभिषेक कुमार गुप्ता

Recent Posts

“अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है,” FIITJEE के चेयरमैन ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान दी गाली

Reddit पर अपलोड किए गए इस वीडियो में FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल कई सेंटर…

6 mins ago

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का CM पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का मुख्यमंत्री…

11 mins ago

13 साल चली कैंसर से जंग, दिल्ली Delhi AIIMS ने स्टेज 4 के कैंसर को दी मात, 49 साल की महिला को मिला जीवनदान

49 साल की मनप्रीत कौर पिछले 13 सालों से कैंसर से जूझ रही थी, उन्हें…

15 mins ago

Ayush Visa: 1 साल में भारत ने जारी किए 340 आयुष वीजा, जानिए देश में कैसे बढ़ता जा रहा है मेडिकल टूरिज्म

भारत सरकार ने आयुष वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की, जो विदेशी नागरिकों को…

26 mins ago

पिछले 6 वर्षों में भारत के डेटा सेंटर बाजार में 60 बिलियन डॉलर का हुआ निवेश: रिपोर्ट

रियल एस्टेट कंसल्टेंट सीबीआरई साउथ एशिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के तेजी से…

30 mins ago

यहां बन गया श्रीमद्भगवद्गीता पाठ करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Guinness World Records में हुआ दर्ज

धर्मग्रन्थ गीता की उत्पत्ति आज से 5000 साल पहले हुई थी, जब भगवान श्रीकृष्ण ने…

34 mins ago