देश

‘सरकारें आएंगी-जाएंगी… मगर ये देश रहना चाहिए’, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने सदन में दिया था ऐतिहासिक भाषण

Atal Bihari Vajpayee: दिवंगत भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने सियासत के मैदान में लंबी पारी खेलते हुए देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे थे. वह ऐसे विलक्षण इंसान थे, जिनकी राजनीति में तो अच्छी पकड़ थी ही, वह साहित्य के क्षेत्र में भी दखल रखते थे.

पहली बार साल 1996 में वे देश के 10वें प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि उस साल​ सिर्फ 13 दिन ही उनकी सरकार चल सकी. इसके बाद 1998 में दोबारा वह प्रधानमंत्री बने लेकिन सिर्फ 13 महीने ही इस पद पर बरकरार रह सके. तीसरी बार उन्होंने 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री पद संभाला था. तब वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बने थे.

ऐतिहासिक भाषण और इस्तीफा

भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था. 93 साल की उम्र में 16 अगस्त 2018 को दिल्ली में उनका निधन हो गया था. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम साल 1996 में संसद में दिए गए उनके भाषण को आपके सामने रख रहे हैं. इस भाषण के आखिर में उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी.

जाने-माने कवि होने के साथ ही वह एक कुशल वक्ता भी थे. सदन में जब वे भाषण देना शुरू करते थे तो ऐसा कहा जाता है कि उनकी पार्टी के साथ ही विरोधी पार्टी के नेता भी उनकी बातें ध्यान से सुना करते थे. मई 1996 में दिया गया उनका ऐतिहासिक भाषण इस प्रकार है…

§§§§§§

निंदक नियरे राखिए

मैंने 40 साल आलोचना की है. आज भी अधिकांश में आलोचना सुननी पड़ी है. मराठी में एक कहावत है, ‘निंदका चे घर असावे शेजारी’, ‘निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय’… निंदा करने वाले को साथ में रखना चाहिए. नहीं तो चापलूस बिगाड़ देंगे. अगर निंदक रहेगा तो बिना साबुन और पानी के सफाई करता रहेगा.

ऐसी सत्ता को छूना पसंद नहीं करूंगा

बार-बार इस चर्चा में एक स्वर सुनाई दिया है कि वाजपेयी तो अच्छा है, लेकिन पार्टी ठीक नहीं है. (इस दौरान सदन के कुछ नेता कहते हैं कि सही बात है, इस पर वाजपेयी कहते हैं) अच्छा… तो अच्छे वाजपेयी के साथ क्या करने का इरादा रखते हैं. अध्यक्ष महोदय, मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन पार्टी तोड़कर सत्ता के लिए नया गठबंधन करके अगर सत्ता हाथ में आती है तो मैं ऐसी सत्ता ​को चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूंगा.

देश की सेवा

भगवान राम ने कहा था, ‘मैं मृत्यु से नहीं डरता, अगर डरता हूं तो बदनामी से डरता हूं.’ हम भी अपने ढंग से देश की सेवा कर रहे हैं और अगर हम देशभक्त न होते और अगर हम नि:स्वार्थ भाव से राजनीति में अपना स्थान बनाने का प्रयास न करते और हमारे इन प्रयासों के पीछे 40 साल की साधना है. ये कोई आकस्मिक जनादेश नहीं है, कोई चमत्कार नहीं हुआ है. हमने मेहनत की, हम लोगों में गए हैं, हमने संघर्ष किया है, पार्टी 365 दिन चलने वाली पार्टी है, ये कोई चुनाव में कुकुरमुत्ते की तरह खड़ी होने वाली पार्टी नहीं है.

ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए

देश में ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए. न सांप्रदायिक आधार पर, न जातीय आधार पर. न राजनीति ऐसे दो खेमों में बंटनी चाहिए कि जिनमें संवाद न हो, जिनमें चर्चा न हो, देश आज संकटों से घिरा है और ये संकट हमने पैदा नहीं किए हैं. जब-जब कभी आवश्यकता पड़ी, संकटों के निराकरण में हमने उस समय की सरकार की मदद की है.

परंपरा नहीं, ये हमारी प्रकृति रही है

उस समय के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी ने भारत का पक्ष रखने के लिए मुझे विरोधी दल के नेता के नाते ​जेनेवा भेजा था और पाकिस्तानी उसे देखकर चम​त्कृत रह गए, उन्होंने कहा कि ये कहा से आए हैं, क्योंकि उनके यहां विरोधी दल का नेता ऐसे राष्ट्रीय कार्य में भी सहयोग देने के लिए तैयार नहीं होता, वो हर जगह अपनी सरकार को गिराने के काम में लगा रहता है.

ये हमारी परंपरा नहीं है, ये हमारी प्रकृति रही है. और मैं चाहता हूं कि ये परंपरा बनी रहे, ये प्रकृति बनी रहे. सत्ता का तो खेल चलेगा, सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए.

विश्राम से नहीं बैठेंगे

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. हम अपने देश की सेवा के कार्य में जुटे रहेंगे. हम संख्या बल के सामने ​सर झुकाते हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि जो कार्य हमने अपने हाथ में लिया है, वो जब तक राष्ट्र उद्देश्य पूरा नहीं कर लेंगे, तब तक विश्राम से नहीं बैठेंगे, तब तक आराम से नहीं बैठेंगे. अध्यक्ष महोदय मैं अपना त्याग-पत्र राष्ट्रपति महोदय को देने जा रहा हूं.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Verma

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

8 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

8 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

9 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

9 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

11 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

11 hours ago