देश

Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, दिसंबर तक बन जाएगा तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए होगी व्यवस्था

Ayodhya: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है. वहीं जनवरी में होनें वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी जोरों पर है. इसी बीच राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को हुई थी, जिसमें चेयरमैन ने बैठक से पहले राममंदिर समेत अन्य परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया और इसके बाद बताया कि दिसंबर तक राममंदिर का तीर्थयात्री सुविधा केंद्र तैयार हो जाएगा और इसमें 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था होगी.

रामजन्मभूमि परिसर स्थित एलएंडटी के दफ्तर में आहुत बैठक में ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि, तीर्थयात्री सुविधा केंद्र दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाएगा. यानी जनवरी में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था होगी. इस सुविधा केंद्र की खासियत बताते हुए उन्होंने बताया कि, इसमें लिफ्ट, रैंप आदि आधुनिक सुविधाएं भी होंगी. पहले दिन की बैठक में मंदिर सहित सभी दस परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नृपेंद्र मिश्र के समक्ष प्रस्तुत की गई. इस रिपोर्ट के जरिए बताया गया कि मंदिर के भूतल का काम अंतिम स्पर्श की ओर है और तेजी से आगे बढ़ रहा है.

मूर्तिकारी का काम तेज

भूतल में मूर्तिकारी का काम चल रहा है व मंदिर की आंतरिक परिक्रमा की फर्श बनाई जा रही है. परकोटे का काम भी चल रहा है और जहां-जहां परकोटा निर्माण से मंदिर निर्माण कार्य में बाधा नहीं आएगी वहां काम चलता रहेगा, शेष परकोटा निर्माण मंदिर बनने के बाद होगा. बता दें कि बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण प्रभारी गोपालजी, ट्रस्ट के इंजीनियर जगदीश आफले सहित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Today Horoscope, 26 August 2023: आज के दिन इन राशि वालों के बन रहे हैं लंबी यात्रा के योग, जानें कैसा गुजरेगा आज का आपका दिन

बनेगा टेंट सिटी

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को जानकारी दी कि अप्रैल माह से लगातार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठकें हो रही हैं और कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. शुक्रवार को समिति के 30 सदस्यों के साथ बैठक हुई और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले ऐसे 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने पर बातचीत हुई, जिनके पास रहने-खाने का इंतजाम नहीं होगा. इसलिए ऐसे लोगों के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा तो वहीं रहने के लिए टेंट सिटी बनाकर रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही श्रद्धालु खाना खुद भी बना सकें इसके लिए लकड़ी, कोयला, गेंहू, चावल, दाल, तेल आदि का बंदोबस्त भी किया जाएगा और जिला प्रशासन इसका बंदोबस्त करेगा और खर्चा ट्रस्ट उठाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

अमेरिका के इस राज्य में किराए पर घर लेना है सबसे महंगा, इतने लाख रुपये देना पड़ेगा महीने का किराया

एक रेंटल डाटा वेबसाइट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के टॉप 20 सबसे महंगे…

33 minutes ago

Jharkhand में कांग्रेस पर गरजे Amit Shah, कहा- Rahul Gandhi की चार पीढ़ियां भी Article-370 को वापस नहीं ला सकतीं

गिरिडीह में भाजपा के प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित…

1 hour ago

Arshdeep Singh ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार और बुमराह का रिकॉर्ड, T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

India vs South Africa तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए…

1 hour ago

यूपी लोक सेवा आयोग ने प्रदर्शनकारी छात्रों की एक मांग स्वीकार की, एक ही दिन में होगी PCS परीक्षा

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा और संभागीय सिविल सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा…

1 hour ago

Maharashtra Election: चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी: संविधान खोखला नहीं इसमें हिन्दुस्तान की आत्मा है

रैली में राहुल गांधी ने कहा, इंडिया एलायंस संविधान की रक्षा कर रही है. मैं…

2 hours ago

सिर्फ घरों को गिराने तक सीमित नहीं है Bulldozer बल्कि इन मामलों में भी आता है काम, जानें किराया और कीमत

बुलडोजर जिसे हम भारत में भवनों को गिराने के लिए पहचानते हैं, उसका असली नाम…

2 hours ago