Barabanki. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. 6 बेटियों के पिता नकछेद ने 24 साल की युवती से विवाद रचा कर स्थानीय लोगों को चौंका दिया है. बता दें कि नकछेद की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और उनकी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यह विवाह उन्होंने परिवार की सहमति से किया है.
यह पूरा मामला जामिन हुसैनपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां 6 बेटियों के पिता व नाती, नवासे और दामाद वाले 65 साल के बुजुर्ग ने अपनी उम्र से 41 साल छोटी युवती के साथ धूमधाम से विवाह रचाया है. यही नहीं अपने दूसरे विवाह के कार्यक्रम में बुजुर्ग नकछेद ने जमकर ठुमके भी लगाए, जिसमें उनकी नई-नवेली दुल्हन ने भी खूब साथ दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ रुदौली क्षेत्र में पड़ने वाले कामाख्या देवी मंदिर से हुई है.
इस शादी में करीब 50 बाराती और घराती भी शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है नकछेद की दूसरी पत्नी की उम्र उनकी बेटी की उम्र के बराबर है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक नकछेद की पहली पत्नी की मौत के बाद वह अकेले रह गए थे. उनकी बेटियों की शादी भी हो गई थी. इस वजह से काफी परेशान और दुखी रहते थे. इस पर घरवालों ने नकछेद की दूसरी शादी का फैसला लिया और फिर नंदनी से उनकी दूसरी शादी करा दी, जिनकी उम्र 24 साल है.
ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: दो कोशिशें नाकाम होने के बाद आज फिर सदन की बैठक, मिल सकता है नया मेयर
दुल्हन के घर वालों को नहीं आपत्ति
मीडिया से बात करते हुए नई-नवेली दुल्हन ने कहा कि उसे कोई एतराज नहीं है नकछेद की उम्र से. वह स्वभाव के बहुत अच्छे हैं. नकछेद के घरवालों ने उनके घरवालों के सामने प्रस्ताव रखा था, जिसे परिवारवालों ने स्वीकार कर लिया. नंदनी ने कहा कि परिवार की जो इच्छा थी उसी के अनुसार हमने शादी की है. इस शादी से मैं खुश हूं. फिलहाल नकछेद के घरवाले इन बातों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने के बजाए. शादी कार्यक्रम में व्यस्त हैं और नई दुल्हन का स्वागत कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…
यह घटना 12 नवंबर को देहरादून के ONGC चौक पर रात करीब 1:30 बजे हुई.…
वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…