देश

Barabanki News: बयान से मुकर गई नाबालिग रेप पीड़िता, फिर भी कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा, जाने क्या है पूरा मामला

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर कोर्ट ने नाबालिग से हुए रेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमल करने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है और आरोपी को 10 साल और 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी है. बता दें कि रेप पीड़िता अपने पहले दिए बयान से मुकर गई थी. उसने कोर्ट के सामने कह दिया कि न तो उसके साथ रेप हुआ और न ही कोई वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया, लेकिन शनिवार को अपर जिला जज राजीव महेश्वरम ने चश्मदीद गवाह मां, भाई और अन्य साक्ष्य के साथ अभियोजन पक्ष की अहम पैरवी को देखते हुए आरोपित को दोषी करार दिया और उसे सजा सुनाई. ये सजा तीन साल पहले कोतवाली नगर के बंकी में हुई रेप की घटना के मामले में सुनाई गई है.

आरोपी ने इस तरह दिया था घटना को अंजाम

बंकी निवासी 15 साल की नाबालिग घर के पास खेलते हुए 18 जून 2020 को अचानक गायब हो गई थी. काफी वक्त तक घर न लौटने पर उसकी मां व भाई उसको ढूंढते हुए कुछ दूरी पर झाड़ियों में पहुंचे तो देखा कि सलमान नाम का युवक किशोरी को बंधक बनाए है. इस पर भाई ने सलमान को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया व अपनी बहन को मुक्त करा लिया. पूछताछ में किशोरी ने बताया कि सलमान ने उसको धमकाकर रेप किया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर बार-बार रेप के लिए दबाव बनाया और उसके साथ लगातार रेप किया. इसके बाद इस मामले में किशोरी की मां ने तहरीर दी और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और सलमान को जेल भेज दिया. तब किशोरी ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में अपने साथ रेप व ब्लैकमेल की बात कही थी और फिर यह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Mathura: बांके बिहारी मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री, VIP दर्शन को लेकर सुरक्षाकर्मियों से हुई नोकझोंक, निकास द्वार से करना चाहते थे प्रवेश

बयान से मुकर गई पीड़िता

इस पूरे मामले को लेकर विशेष लोक अभियोजक मनीषा झा ने मीडिया को जानकारी दी कि चार्जशीट से पहले तो पीड़िता ने रेप और वीडियो बनाने की बात खुद ही स्वीकार की थी और बताई थी. इसके बाद ट्रायल के दौरान मुख्य परीक्षक के बयान में भी अपराध का जिक्र हुआ, लेकिन जिरह के वक्त पीड़िता अपने बयान से पलट गई और उल्टा परिवार व पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर वालों के दबाव में पुलिस के समक्ष बयान दिया था. इतना ही नहीं पीड़िता ने ये भी कहा कि उसके साथ कोई गलत काम नहीं हुआ. साथ ही यहां तक कह दिया कि, मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए कलमबंद बयान (धारा 164) उसने पुलिस और घर के दबाव में दिए थे. उसके साथ कोई घटना नहीं हुई. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता के भाई और मां जो कि इस घटना के चश्मदीद गवाह थे, ने कहा कि घटना हुई थी. इस पर कोर्ट ने पीड़िता के नाबालिग होने और उसके बदले गए बयान के साथ ही गवाहों के बयान व अभियोजन की ओर से प्रस्तुत तथ्यों को मजबूत देखते हुए आरोपी के खिलाफ फैसला सुनाया और उसे कड़ी सजा दी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

पत्नी को कब तक निहारोगे? सुब्रह्मण्यन के बयान पर मचा बवाल, आनंद महिंद्रा ने आउटपुट और संतुलित जीवन की दी सीख

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा…

57 mins ago

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रतिष्ठा-द्वादशी पर राम जन्मभूमि परिसर में कुमार विश्वास की पहली राग सेवा से गदगद हुए रामभक्त

Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से आयोजित हुए…

1 hour ago

केरल में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया सख्त संज्ञान

पथानमथिट्टा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर चार साल तक 64…

2 hours ago

Delhi Election 2025: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट

कपिल मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरीश खुराना को मोती नगर से,…

2 hours ago

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार बने कप्तान, शमी की वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की…

2 hours ago

मुसीबत में खान सर: BPSC ने लीगल नोटिस भेजकर मांगा जवाब, जाने क्या है मामला

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने…

3 hours ago