देश

क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों से पहले धर्मशाला में खालिस्तानी समर्थकों की हिमाक़त, दीवार पर लिखा- खालिस्तान जिंदाबाद, जांच शुरु

Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकतें देखने को मिलीं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में आयोजित होने वाले वन-डे वर्ल्डकप (World Cup 2023) के मैचों से पहले खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे दीवार पर लिख डाले. स्प्रे पेंट के माध्यम से लिखे ये नारे एक सरकारी विभाग के कार्यालय की दीवारों पर लिखे गए.

पुलिस ने मिटवाया नारा

बता दें कि 7 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों के लिए विदेशी टीमों और क्रिकेट प्रेमियों का आगमन धर्मशाला में शुरू हो गया है. ऐसे में ठीक वर्ल्ड कप मैचों से पहले खालिस्तान समर्थक की ये हरकतें बताती हैं कि वे एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. धर्मशाला पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों की इस नापाक हरकते पर मामला दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं दीवारों पर लिखे इस नारे को पुलिस के बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में मिटा डाला गया. कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सरकारी कार्यालय के बाहर खालिस्तान के भित्तिचित्र(ग्रैफिटी) देखे गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नारे को हटाने के लिए दीवार पर पेंट करा दिया, धर्मशाला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

काले रंग से लिखा नारा

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार धर्मशाला में जल शक्ति विभाग के कार्यालय की दीवारो पर काले रंग के स्प्रे पेंट से कुछ अराजक तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख डाला. स्थानीय व्यक्ति द्वारा दीवार पर लिखे इस नारे की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद जिले के एसपी वीर बहादुर और एसपी हितेश लखनपाल धर्मशाला पुलिस थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद नारे को मिटाया गया और मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई.

इसे भी पढ़ें: MP Election: कमलनाथ समेत ये दिग्गज नेता ठोकेंगे चुनावी ताल, 30 मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है कांग्रेस

पुलिस ने अराजक तत्वों की पहचान के लिए विभागों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करनी शुरु कर दी है. तपोवन स्थित विधानसभा परिसर की दीवारों पर भी कुछ अराजक तत्वों द्वारा खालिस्तानी समर्थन में नारे लिखे गए. इसके अलावा वहां पर झंडा लगा दिया गया. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था. वर्ल्ड कप के मैचों से ठीक पहले इस तरह की घटना ने पुलिस प्रशासन के अलावा देश की सुरक्षा एजेंसियों की भी चिंता बढ़ा दी है.

Rohit Rai

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

5 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

7 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

8 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

8 hours ago