Bhopal Road Accident: देश में सड़क दुर्घटनाओं की रफ्तार थम नहीं रही है. आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों से किसी न किसी दुर्घटना की खबर आती रहती है. मध्य प्रदेश में भी आज कई लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए. भोपाल में वीआईपी रोड पर जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं राजगढ़ जिले में भी एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को गुफा मंदिर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. जब उनका काफिला वीआईपी रोड से गुजर रहा था, उसी दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटना को देखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उतरते हुए घायलों की मदद की. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया. उनके अस्पताल जाने के बाद ही सीएम कार्यक्रम के लिए गुफा मंदिर रवाना हुए.
मध्य प्रदेश के ही राजगढ़ में आज एक भीषण कार एक्सीडेंट हो गया. मामले में बताया जा रहा है कि कार की गति इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र में बिलापुरा के पाल नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ है. सुबह चार बजे हुए इस हादसे में कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, हिंदू देवी देवताओं को लेकर दिया था विवादित बयान
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग श्योपुर से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर को अचानक से नींद की झपकी आ गई, जिससे कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा. हादसे में मरने वालों के नाम अमित शर्मा, दीपक शर्मा और ड्राइवर सुनील यादव है. हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…