Bihar Rohtas Fire: बिहार के सासाराम जिले के कछवां थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पुल के पास मंगलवार दिन में एक झोपड़ी में आग लग जाने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में देवराज चौधरी की 3 साल की बेटी शिवानी और शाम चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी राजू देवी शामिल हैं.
आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि लोगों ने झोपड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. मृतकों में भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना के बड़हरा टोला निवासी देवराज चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी, 6 साल का बेटा बजरंगी कुमार, 4 साल की बेटी काजल कुमारी, 1 साल की बेटी गुडिया शामिल हैं. वहीं तरारी थाना क्षेत्र के श्यामा चौधरी की 6 साल की बेटी कांति कुमारी, वीशावर थाना जुनागढ़ गुजरात के लेभद्रा निवासी दीपक चौधरी की 25 वर्षीय पत्नी माया देवी शामिल हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की घटना खाना बनाने के बाद चूल्हे की चिंगारी से घटी. सभी लोग गेहूं की कटाई के बाद दोपहर में आकर खाना बनाने में व्यस्त हो गए थे. इस बीच आग ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं स्टील की दीवार होने के कारण किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया और सभी की दर्दनाक तरीके से जलकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः ‘यह करो या मरो की लड़ाई…’ कांग्रेस नेता एके एंटनी बोले- मेरा बेटा चुनाव नहीं जीतना चाहिए
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…