देश

बिहार का बिहारी राय 7 साल बाद लौटा घर, माता-पिता ने कर दिया था अंतिम संस्कार, जानें कैसे मिला जिंदा

Bihar news today: बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पटना की लखनी बीघा पंचायत के आसोपुर गांव में 7 साल पहले एक युवक गायब हुआ था. परिजनों ने उसे खूब ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. कुछ ढोंगियों ने घरवालों से कहा कि आपका बेटा मर चुका है. जिसके बाद परिजनों ने उसे मरा हुआ मानकर एक पुतला का अंतिम संस्कार कर दिया.

कई साल बीत गए. हालांकि युवक के पिता को नींद में अपने बेटे के सपने आते रहते थे. किस्‍मत तब पलटी, जब दिल्ली की एक संस्था और लखनीबीघा पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न ने पिता को सूचना दी कि उनका बेटा जिंदा है. बात कन्‍फर्म कराने के लिए पिता को बेटे की तस्‍वीरें भेजी गईं, तो उन्‍होंने उसे पहचान लिया. उसके बाद युवक को बूढ़े माता-पिता के पास लाया गया. उन्होंने उसे देखते ही सीने से लगा दिया.

लखनी बीघा पंचायत के आसोपुर गांव का मामला

यह कहानी है- बिहारी राय नाम के युवक की, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही. कहा जा रहा है कि उसके दिमाग में कमी है, और इसी वजह से उसे खुद भी नहीं पता कि वह कैसे और कब घर से निकल गया था. बहरहाल, वह अपने घर लौट आया है, इससे उसके माता-पिता बेहद खुश है. बिहारी के पिता बृजनंदन राय ने कहना है कि बेटे के गायब होने के बाद कई बार सपनों में वह दिखता था.

पिता बोले- कई बार सपनों में दिखता था

बृजनंदन राय बताते हैं कि एक बार सपने में बेटे ने खुद ही कहा था कि वह जिंदा है. जिसके बाद उन्होंने ओझा को ये बात बताई तो ओझा ने उन्‍हें बरगला लिया. ओझा ने कहा कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है. अब उसकी आत्मा तुम्हें परेशान कर रही है. इसे भगाना होगा. ओझा की बात सुनकर बृजनंदन राय ने अपने बेटे को मरा हुआ मानकर, एक पुतला बनवाया और उसका अंतिम संस्कार करा दिया. हालां‍कि, बेटे की लाश नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में लोगों की आजादी छीन रहा तालिबान, जलाई गिटार-तबला और हारमोनियम की होली, कहा- खतरे में है इस्‍लामी कल्‍चर

बकौल बृजनंदन राय, ‘कुछ दिन पहले गांव के मुखिया के मोबाइल पर दिल्ली की एक संस्था ने बिहारी के जीवित होने की बात बताई और तस्‍वीरें भेजीं. जब हमने तस्‍वीरें देखीं तो अपने लाल को पहचान लिया. उसके बाद उसे हमारे पास पहुंचा दिया गया.

  • भारत एक्सप्रेस
Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

15 mins ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

15 mins ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

33 mins ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

43 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

53 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

59 mins ago