देश

Bike Stunt: बुर्के में लड़की और तेज रफ्तार बाइक…स्टंटबाजी का VIDEO बनाने पर देने लगा धमकी

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘स्टंटबाज’ लोगों की तदाद काफी बढ़ती जा रही है. यह दो नौजवान चलती बाइक से लेकर कार के साथ खतरनाक स्टंट करते दिख रहें है. युवक और युवती का वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है. बता दे ये मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी (Bhiwandi) का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि बाइक चलाने वाले के आगे बुर्का पहने लड़की बैठी हुई है और बाइक चलाने वाला युवक हाईवे पर चल रहीं अन्य गाड़ियों को ओवरटेक करता हुआ दिख रहा है.

इसी दौरान पीछे चल रही बाइक पर कुछ बैठे युवक ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है. वहीं वीडियो बनता देख बाइकर रुक जाते है और वीडियो बनाने वाले युवक को धमकाने लगते है. इस वीडियो वह धमकी भी रिकॉर्ड हो गई है. अब सोशल मीडिया पर दोनों वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Business Idea: महज 5000 रुपए से शुरू होने वाला ये बिजनेस हर महीने देगा आपको तगड़ा मुनाफा, जानें डिटेल

वीडियोव के वायरल होते ही लोग बाइकर और लड़की के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें बुर्का पहने लड़की पल्सर बाइक पर सवार हो कर स्टंट करती नजर आ रही है. बाइकर का नाम जुबैर शब्बीर मोमिन है. वही बुर्का पहनी लड़की जुबैर की तरफ मुंह करके उससे सटकर बैठी हुई दिख रही है. जुबैर तेज रफ्तार में स्टंट दिखाता हुआ हाईवे पर चल रहीं गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए बाइक चला रहा है.

उसी वक्त पीछे चल रही बाइक पर बैठा युवक उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है. फिर जुबैर आगे जाकर बाइक रोकता है. जो युवक उन दोनों का वीडियो बना रहे थे, वह उससे झगड़ने लगता है. जुबैर उनको धमकी देते हुए वीडियो डिलीट करने की बात कहता है.

युवक भी बिना डरे जुबैर का धमकी देते हुए का वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है. इस पर जुबैर कहता है ”मेरी और मेरी बाइक की तस्वीर खींच ले, कर ले जो करना है.” बता दें कि अब बीच हाईवे स्टंटबाजी और अश्लीलता फैलाने के साथ ही धमकी देने वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही  हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जुबैर और उस लड़की के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे है.

 

Dimple Yadav

Recent Posts

2024 में भारतीय क्रिकेट के इन दिग्गजों ने चौंकाया, अचानक ले लिया संन्यास

साल 2024 में भारतीय क्रिकेट के फैंस को तब झटका लगा, जब कई दिग्गज खिलाड़ियों…

1 second ago

ट्रंप की ‘टैरिफ धमकियों’ के बीच कनाडा ने किया नई सीमा सुरक्षा योजना का ऐलान

ट्रंप ने कहा कि टैरिफ तब तक लागू रहेगा जब तक कि वे अपने देशों…

56 mins ago

J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, 5 आतंकियों को मुठभेड़ में किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तो…

1 hour ago

विजय माल्या ने Fraud किया 6 हजार करोड़ का, लेकिन Modi Government ने वसूल लिए 14 हजार करोड़, अब भगोड़े ने खुद लगाई गुहार

ईडी ने माल्या के खिलाफ कई मामलों की जांच शुरू की थी, जिनमें आरोप था…

2 hours ago