देश

भाजपा ने दिल्ली में 4 नए चेहरों पर खेला दांव, जानें पार्टी ने क्यों काट दिया बिधूड़ी-वर्मा का टिकट

BJP Candidate List Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 16 राज्यों के 195 नाम शामिल है. इस लिस्ट में भाजपा ने दिल्ली में 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस 5 में से पार्टी ने केवल एक मौजूदा सांसद पर भरोसा जताया है. जिनका नाम मनोज तिवारी है. तिवारी को पार्टी ने एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है.

पार्टी ने चांदनी चैक सीट से दो बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं पश्चिमी दिल्ली सीट से पार्टी ने 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा का टिकट काटकर कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं दक्षिणी दिल्ली सीट से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया था.

इस वजह से कटे टिकट?

पार्टी सूत्रों की मानें तो राजधानी दिल्ली में केजरीवाल से टक्कर लेने के लिए भाजपा को नई टीम बनाने की आवश्यकता है जो केजरीवाल की फ्री स्कीम्स के बदले भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा सके. हालांकि मौजूदा सांसद फील्ड में कम सक्रिय रहते थे ये भी टिकट कटने की एक बड़ी वजह है. ऐसे में चारों सांसदों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी.

लोकसभा चुनाव के बाद 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली में केजरीवाल की फ्री स्कीम्स का भाजपा अभी तक काट नहीं खोज पाई है. ऐसे में जिनका टिकट कटा है उन्हें भाजपा नई जिम्मेदारी दे सकती है. भाजपा की रणनीति है कि विवादित बयान देनेे वाले सांसदों से दूर रहा जाए. इसी क्रम में परवेश सिंह वर्मा और रमेश बिधूड़ी के टिकट काटे गए हैं. बता दें कि बिधूड़ी ने पिछले साल संसद के भीतर अमरोहा सांसद दानिश अली को आतंकी कह दिया था.

इसके अलावा पार्टी ने कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. जो कि जाट होने के साथ ही साउथ एमसीडी की पूर्व मेयर भी रह चुकी है. वहीं बांसूरी स्वराज भी पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

Swati Maliwal Case: विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास से लिया हिरासत में, स्वाति मालीवाल को मारने-पीटने का लगा है आरोप

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट…

15 mins ago

“कहां राजा भोज- कहां गंगू तेली” कहावत की सच्चाई जानकर ठनक उठेगा माथा, क्या आपको है पता?

Raja Bhoj Gangu Teli: "कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली" वाली कहावत का अमीरी…

22 mins ago

Kyrgyzstan: मेडिकल की पढ़ाई के लिए पाकिस्तानी छात्रों का पहली पसंद बना किर्गिस्तान, पढ़ रहे हैं इतने हजार स्टुडेंट्स, जानें क्या है इसका पाक से जुड़ाव

किर्गिस्तान का बॉर्डर नॉर्थ में कज़ाख़िस्तान, वेस्ट में उज़्बेकिस्तान, साउथ वेस्ट में ताजिकिस्तान और ईस्ट…

52 mins ago

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल बाद खाता खुलवाने से मिलता है पूरा फायदा, जानिए क्या है नियम

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं शुरू करती हैं, इन्हीं में से…

3 hours ago