देश

भाजपा ने दिल्ली में 4 नए चेहरों पर खेला दांव, जानें पार्टी ने क्यों काट दिया बिधूड़ी-वर्मा का टिकट

BJP Candidate List Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 16 राज्यों के 195 नाम शामिल है. इस लिस्ट में भाजपा ने दिल्ली में 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस 5 में से पार्टी ने केवल एक मौजूदा सांसद पर भरोसा जताया है. जिनका नाम मनोज तिवारी है. तिवारी को पार्टी ने एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है.

पार्टी ने चांदनी चैक सीट से दो बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं पश्चिमी दिल्ली सीट से पार्टी ने 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा का टिकट काटकर कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं दक्षिणी दिल्ली सीट से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया था.

इस वजह से कटे टिकट?

पार्टी सूत्रों की मानें तो राजधानी दिल्ली में केजरीवाल से टक्कर लेने के लिए भाजपा को नई टीम बनाने की आवश्यकता है जो केजरीवाल की फ्री स्कीम्स के बदले भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा सके. हालांकि मौजूदा सांसद फील्ड में कम सक्रिय रहते थे ये भी टिकट कटने की एक बड़ी वजह है. ऐसे में चारों सांसदों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी.

लोकसभा चुनाव के बाद 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली में केजरीवाल की फ्री स्कीम्स का भाजपा अभी तक काट नहीं खोज पाई है. ऐसे में जिनका टिकट कटा है उन्हें भाजपा नई जिम्मेदारी दे सकती है. भाजपा की रणनीति है कि विवादित बयान देनेे वाले सांसदों से दूर रहा जाए. इसी क्रम में परवेश सिंह वर्मा और रमेश बिधूड़ी के टिकट काटे गए हैं. बता दें कि बिधूड़ी ने पिछले साल संसद के भीतर अमरोहा सांसद दानिश अली को आतंकी कह दिया था.

इसके अलावा पार्टी ने कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. जो कि जाट होने के साथ ही साउथ एमसीडी की पूर्व मेयर भी रह चुकी है. वहीं बांसूरी स्वराज भी पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

एप्पल ने भारत में उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, सात महीने में प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…

9 mins ago

मारुति सुजुकी इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, 30 लाख वाहनों का किया निर्यात

मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…

31 mins ago

Mercury Retrograde: आज से बुध की उल्टी चाल शुरू, 20 दिन बेहद संभलकर रहें ये 4 राशि वाले लोग

Mercury Retrograde: ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में वक्री हो चुके हैं. बुध देव…

45 mins ago

शनि की राशि में आ रहे हैं धन के कारक शुक्र, अब चमकेगा इन 3 राशि वालों का भाग्य

Venus Transit 2024 Horoscope: धन और ऐश्वर्य के दाता शुक्र शनि की राशि में प्रवेश…

1 hour ago

Udaipur: पूर्व राजघराने का विवाद हुआ हिंसक, सिटी पैलेस के बाहर जमकर पथराव, मौके पर पुलिस तैनात

विवाद के बाद देर रात सिटी पैलेस के बाहर जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों के…

1 hour ago