देश

Bombay High Court ने गैंगस्टर छोटा राजन को हत्या मामले में दी बेल, आजीवन कारावास की सजा को किया निलंबित, 23 साल पुराना है मामला

बॉम्बे हाईकोर्ट(Bombay High Court) ने बुधवार को 2001 में मुंबई में होटल व्यवसायी जया शेट्टी (Jaya Shetty) की हत्या मामले में गैंगस्टर छोटा राजन (Chota Rajan) की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित कर दिया और उसे मामले में जमानत दे दी. जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने छोटा राजन को जमानत के लिए ₹1 लाख का बॉन्ड भरने का निर्देश दिया. हालांकि छोटा राजन अन्य आपराधिक मामलों में अभी जेल में ही रहेगा. मई में एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में छोटा राजन को दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. राजन ने सजा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. गैंगस्टर ने मांग की थी कि सजा को निलंबित किया जाए और अंतरिम जमानत दी जाए.

जया शेट्टी की हत्या का दोषी

सेन्ट्रल मुंबई के गामदेवी में गोल्डन क्राउन होटल की मालकिन जया शेट्टी की 4 मई, 2001 को होटल की पहली मंजिल पर गोली मार कर हत्या की गई थी. छोटा राजन गिरोह के दो सदस्यों पर होटल व्यवसायी की हत्या का आरोप लगा था. जांच के बाद पता चला था कि जया शेट्टी को छोटा राजन गिरोह के सदस्य हेमंत पुजारी से जबरन वसूली के लिए कॉल आए थे और पैसे न चुका पाने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. इसके अलावा वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर J.Dey की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा राजन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

डॉ. दत्ता सामंत की हत्या मामले में बरी

पिछले साल एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अदालत ने मुंबई के प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन नेता डॉ. दत्ता सामंत की हत्या की साजिश रचने के आरोप से छोटा राजन को बरी कर दिया था, जिनकी 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अदालत ने ठोस सबूतों के अभाव के आधार पर बरी कर किया था. अदालत ने कहा था कि , “इस मामले में डॉ. दत्ता सामंत की हत्या की साजिश रचने के संबंध में आरोपी के खिलाफ कोई भी सबूत रिकॉर्ड पर नहीं आया है.”

1997 में हुई थी हत्या

डॉ. सामंत (Dr Samant) की 16 जनवरी 1997 को अपनी जीप में पवई से घाटकोपर जा रहे थे. तभी पद्मावती रोड पर चार लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. साल 2000 में इस हत्या के लिए तीन लोगों को दोषी ठहराया गया था. राजन का नाम इस मामले में वांटेड आरोपियों में शामिल था. बाद में उसे 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ्तार किया गया और मुंबई लाया गया. उसके खिलाफ सभी लंबित मामले फिर सीबीआई को सौंप दिए गए.

-भारत एक्सप्रेस

Shadan Ayaz

Recent Posts

जस्टिन ट्रूडो ने China के साथ छेड़ा Trade War! स्टील और एल्युमीनियम पर लगाया 25 प्रतिशत का टैरिफ

ट्रूडो ने 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा कि चीन के अनुचित व्यापार व्यवहार से…

10 mins ago

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट से कहा, नहीं पता था कि अनुमति की जरूरत है, जानें ऐसा क्यों कहा

उपराज्यपाल सक्सेना ने अपने हलफनामे में कहा कि उन्होंने 3 फरवरी को रिज क्षेत्र का…

39 mins ago

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, दिवाली उत्सव में दीए जलाने और रंगोली का कर रहे थे विरोध

मारपीट के दौरान मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने अल्लाह हू अकबर और फिलिस्तीन जिंदाबाद के…

55 mins ago

Wayanad Bypoll: Priyanka Gandhi ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया

वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा…

2 hours ago