भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. समिट में शामिल होने के लिए दुनिया के तमाम बड़े लीडर दिल्ली पहुंचे थे. उन्हीं में शामिल रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति काफी चर्चा में रहे. दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने वाली तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. ऐसे में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की जिंदगी से जुड़ी हर कहानी को लोग जानना चाहते हैं. जिसमें उनकी लव लाइफ को लेकर लोगों में खास दिलचस्पी दिखाई दे रही है.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की लव लाइफ आम लोगों की तरह है. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मुलाकात फिर प्यार और बाद में शादी. बता दें कि अक्षता इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन, लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं. अक्षता का जन्म कर्नाटक के हुबली में हुआ था. बचपन दादा-दादी के साथ गुजरा. उसके बाद अक्षता ने बेंगलुरु के बाल्डविन गर्ल्स हाईस्कूल से पढ़ाई की. यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद अक्षता ने कौलिफोर्निया से इकोनॉमिक्स और फ्रेंच में बीए किया. अक्षता मूर्ति ने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्केंडाइजिंग से डिप्लोमा किया.
दूसरी तरफ ऋषि सुनक का जन्म इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में हुआ और उन्होंने स्ट्राउड स्कूल और विंचेस्टर कॉलेज से अपनी स्कूलिंग पूरी की. इसके बाद सुनक ने लिंकन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. बाद में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे.
अक्षता भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही थीं. दोनों की मुलाकात यहीं पर हुई. पहले दोनों के बीच में दोस्ती हुई. बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि एक बार ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति कॉफी हाउस के बाहर काफी देर तक साथ रहे और यहीं से दोनों एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए.
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति ने शादी करने का फैसला किया. जिसको लेकर अक्षता के पिता नारायण मूर्ति ज्यादा खुश नहीं थे, लेकिन जब वो ऋषि सुनक से मिले तो उनका नजरिया बदल गया. नारायण मूर्ति ने सुनक से मिलने के बाद खुद कहा कि वह काफी ब्रिलिएंट, हैंडसम और ईमानदार हैं. दोनों परिवारों की मौजूदगी में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की बेंगलुरु में शादी हुई. जिसमें देश की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. दोनों की शादी की पूरे देश में चर्चा हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…