BSP President Mayawati Birthday Today: बसपा प्रमुख मायावती का आज अपना 68वां जन्मदिन मनाएगी. पार्टी ने इस दिन को जनकल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है. पार्टी ने बयान जारी कर मायावती को सामाजिक परिवर्तन की महानायिका बताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने उनको फोन भी किया. जानकारी के अनुसार आज मायावती पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकती है.
सूत्रों की मानें तो मायावती आज मोबाइल ऐप भी लाॅन्च कर सकती है. वहीं प्रेस वार्ता में गठबंधन को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है. इसके अलावा सोमवार को सुबह 11 बजे पार्टी की ब्लू बुक मेरे संघर्षमय जीवन का सफरनामा का विमोचन भी करेगी. राजधानी लखनऊ में उनके कार्यकर्ताओं ने कई होर्डिग्स भी लगाए हैं जिनमें उन्हें आयरन लेडी की संज्ञा दी गई है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा बसपा प्रमुख एवं यूपी की पूर्व सीएम मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं बसपा के नेशनल कन्वीनर आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा कि मेरी मार्गदर्शक, आधार स्तंभ जननायिका बसपा की अध्यक्ष बहन मायावती जी को 68वें जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस की बहुत सारी बधाई और शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ेंः मकर संक्रांति पर CM योगी आदित्यनाथ ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा, लगता है खिचड़ी का प्रसिद्ध मेला
नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के…
SME IPO Market: सेबी ने SME IPO मार्किट को मजबूत करने के लिए नए नियमों…
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राधव चड्ढा द्वारा सरकारी बंगला आवंटन मामले में दायर…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संगीत नाटक अकादमी में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया.…
दुनिया का सबसे उम्रदराज मगरमच्छ इन दिनों चर्चा में है. 1900 के आसपास जन्मे इस…
एक मगरमच्छ ने उड़ते ड्रोन का शिकार किया जिसके कुछ देर बाद ही उसके मुंह…