देश

CBI को नहीं मिली शाहजहां शेख की कस्टडी, फैसले के खिलाफ SC पहुंची ममता सरकार

CBI Investigation of Sandeshkhali violence: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को 5 जनवरी को हुए संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया. इसके साथ ही इस कांड के मुख्य आरोपी को सीबीआई को सौंपने का आदेश जारी किया. इस फैसले के कुछ ही घंटे बाद ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद सीबीआई की एक टीम केंद्रीय बलों के जवानों के साथ शाहजहां शेख को हिरासत में लेने केे लिए कोलकात्ता के सीआईडी ऑफिस भी पहुंची. लेकिन पुलिस ने यह कहकर शेख की कस्टडी देने से इंकार कर दिया कि मामला अदालत में है.

जानें हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ईडी की टीम पर हमले के मामले में 29 फरवरी को बंगाल पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य आरोपी को शाम 4ः30 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाए. इसके साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डबल बैंच ने सिंगल बैंच के आदेश को रद्द कर दिया.

यह भी पढ़ेंः बिहार में LJP के भंवर में फंसी भाजपा, सीट शेयरिंग फाॅर्मूला नहीं हो पा रहा तय, जानें बात नहीं बनने पर क्या करेंगे चिराग?

यह है मामला

बता दें कि इस मामले में बंगाल सरकार और ईडी ने अलग-अलग याचिका दायर की थी. ईडी चाहती थी कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए वहीं ममता सरकार चाहती थी कि इस मामले की जांच राज्य पुलिस ही करें. गौरतलब है ईडी की राशन घोटाला मामले के आरोपी शाहजहां शेख को पकड़ने के लिए संदेशखाली पहुंची तो शेख के समर्थकों ने ईडी की टीम पर धावा बोल दिया था. इसमें कई अधिकारी घायल हो गए थे. मामले में ईडी पहले ही ज्योतिप्रिय मलिक और उसके सहयोगियों को पकड़ चुकी है.

ऐसे सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार

ऐसे में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई को नहीं सौंपा. आदेश के बाद बंगाल सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामले को रखा और जल्द सुनवाई की मांग की. इसके बाद जस्टिस खन्ना की बेंच ने मामले में तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि आप रजिस्ट्रार जनरल के सामने जल्द सुनवाई की मांग करे. हम अभी इस मामले की सुनवाई नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कोलकाता में पीएम मोदी आज करेंगे भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

36 minutes ago

दुनिया के 7वें सबसे खुशहाल देश की राजकुमारी के बेटे पर लगा गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…

55 minutes ago

BGT Test Series: बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…

1 hour ago

आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली की CM Atishi को राहत, सेशन कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…

1 hour ago

झलकारी देवी की वीरगाथा: रानी लक्ष्मीबाई की सेना प्रमुख, जिन्होंने प्राणों का ​बलिदान देकर अंग्रेजों से झांसी को बचाया

झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता एवं साहस से भारतीय…

2 hours ago