देश

राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की याचिका पर CBI ने शुरू की जांच

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट को  बताया गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. कर्नाटक से भाजपा सदस्य विग्नेश शिशिर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की खंडपीठ के समक्ष वर्चुअली विग्नेश शिशिर पेश हुए. पीठ इस मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी. उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ अपनी शिकायत पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है.

शिशिर ने कहा इस मामले में वे सीबीआई के समक्ष पेश हुए है और इस मामले में बहुत गोपनीय साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है. चूंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यवाही बहुत आगे बढ़ चुकी है. शिशिर ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के समक्ष अपनी जनहित याचिका में हुए घटनाक्रम पर प्रासंगिक दस्तावेजों को रिकॉर्ड पर रखने के लिए कुछ समय मांगा.

अदालत ने आदेश दिया कि पक्षकार बनने के लिए आवेदन के साथ दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल किया जाए. सुनवाई के दौरान पीठ ने मौखिक रूप से टिप्पणी की कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के समक्ष लंबित जनहित याचिका में व्यापक प्रार्थनाएं शामिल हैं और वह नहीं चाहती कि एक ही मुद्दे पर दो समानांतर कार्यवाही जारी रहे. शिशिर ने दावा किया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के समक्ष उनकी जनहित याचिका एक उन्नत चरण में है, जबकि स्वामी ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर न्यायालय को बताया कि उन्होंने 2017 में ही यह मुद्दा उठाया था और दोनों मामलों में प्रार्थनाएं समान नहीं हैं.

कोर्ट 6 दिसंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि इसी तरह की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसपर हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा था कि दो अदालतों के लिए एक ही मुद्दे पर सुनवाई करना उचित नही होगा. यह याचिका बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर की गई है. स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. उन्होंने इस मामले में गृह मंत्रालय से कदम उठाने की मांग की है.

स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि ब्रिटेन में पंजीकृत कंपनी बैकलौप्स लिमिटेड के राहुल गांधी निदेशकों में से एक है. उनका दावा था कि कंपनी ने सलाना रिटर्न 2005 और 2006 में फाइल किया था. उसके मुताबिक  राहुल गांधी की जन्मतिथि 19 जून 1970 है. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले सप्ताह राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर बड़ा आरोप लगाया था.

स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. इसको लेकर स्वामी ने अगस्त 2019 में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था और कहा था कि राहुल गांधी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 9 के तहत किसी एक देश के नागरिक हो सकते है. लेकिन गृह मंत्रालय ने पांच साल में यह साफ नही किया कि इस मसले पर उसने क्या फैसला लिया है या कार्रवाई की है? इससे पहले राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा कई बार उठ चुका है. इसको लेकर आरटीआई भी दाखिल की गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, प्रधानमंत्री बोले- एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से हुई फोन पर बात की जानकारी एक्स पर दी.…

16 mins ago

“ऐसे जलील आदमी को…”, डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देने की जगह मणिशंकर अय्यर ने दिया विवादित

मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अफसोस जताया है, उन्होंने इस दौरान विवादास्पद…

2 hours ago

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कही ये बात, एक्स पर शेयर की PM Modi के साथ Trump की फोटो

ट्रंप को मिली इस बड़ी जीत पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है. भारत…

2 hours ago

Delhi: अदालत ने अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी 17 वर्षीय किशोर को 10 साल की सश्रम कारावास की सुनाई सजा

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि कानून तोड़ने वाले बच्चों के पुनर्वास में अधिकारियों…

3 hours ago

American Eletion: Donald Trump की जीत पर भारत और इजराइल ने क्या कहा और किन किन देश के नेताओं ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी के अलावा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और…

3 hours ago

SC ने NEET-UG फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका को किया खारिज, कहा- दोबारा परीक्षा के आदेश देना संभव नहीं

NEET-UG 2024 परीक्षा को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया…

3 hours ago