आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जो सपना 10 साल पहले देखा था, उसे अब पंख लगने वाले हैं. मतलब अब उस सपने को चंद्रबाबू नायडू पूरा करने वाले हैं. इस सपने को पूरा करने में केंद्र की मोदी सरकार ने एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. 23 जुलाई को संसद में पेश किए गए बजट में आंध्र प्रदेश के विकास के लिए भारी-भरकम राशि देने का ऐलान किया गया है. राज्य को 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है.
केंद्र से राज्यों को मिलने वाले फंड में पहले नंबर पर बिहार है, जिसे करीब 60 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. केंद्र से मिले इस रुपये को अब चंद्रबाबू नायडू अमरावती के विकास और बुनियादी ढांचे को तैयार करने में लगाएंगे.
आंध्र प्रदेश के लिए बजट में 15 हजार करोड़ रुपए के विशेष पैकेज का ऐलान किया गया है, जिसमें अगले साल तक विशेष वित्तीय सुविधा देने की घोषणा हुई है. बजट के तहत विशाखापत्तनम-चेन्नई-ओरवाकल-हैदराबाद इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के साथ हैदराबाद-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का भी एलान किया गया है.
यह भी पढ़ें- “समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है ये बजट”, PM Modi बोले- हमें हर शहर, हर गांव, हर घर आंत्रप्रेन्योर बनाना है
केंद्र सरकार की ओर से बजट में आंध्र प्रदेश को मिली इस राशि के बाद से टीडीपी के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. आंध्र प्रदेश 10 साल बाद अपनी राजधानी पाएगा. हालांकि विपक्ष इस ऐलान के बाद से मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी ने अपनी बैशाखी वाली सरकार को बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खास पैकेज का ऐलान किया है.
-भारत एक्सप्रेस
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…