नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट आज बुधवार को 14 लोगों को जारी किया गया, जिसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक निर्दिष्ट पोर्टल के माध्यम से उनके आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 लोगों को प्रमाण पत्र सौंपे.
300 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता
केंद्र सरकार ने देश में CAA लागू करने के बाद पहली बार देश में रह रहे 300 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दे दी है. नागरिकता प्रमाण पत्र पाने के लिए ये शरणार्थी बीते कई साल से प्रयास में लगे हुए थे. वहीं आज गृह मंत्रालय ने सभी को ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए हैं. वहीं प्रतीकात्मक तौर पर सर्टिफिकेट देने के लिए 14 लोगों को दिल्ली भी बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन
इन देशों के सताए लोगों के लिए सीएए
सीएए को बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए थे, भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2019 में अधिनियमित किया गया था. इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं.
Personality Of Dr. Manmohan Singh : देश के मन को मोहने वाले ‘मनमोहन’ चले गए.…
अदालत ने पंजाब सरकार से 28 दिसंबर तक अमल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है…
खान सर ने बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में पटना में…
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 वर्ष की आयु…
ये घटना लगभग 11 साल पहले 2013 की है. उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे…
Jim Corbett Tiger Reserve: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में अवैध पेड़ कटाई मामले…