देश

महिला सम्मेलन में बोले सीएम शिवराज, 10 जून को बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये, घर पर दीया जलाकर मनाएं उत्सव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ में महिला सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने महिलाओं को को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरी जिंदगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना है. प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं में से अनूठी लाडली बहना योजना से बहनों में आत्म-निर्भरता आयेगी. आगामी 10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी. जिसे बहनें अगले दिन 11 जून को इस राशि को अपने खाते से निकाल सकेंगी.” उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिये हर गांव में लाली बहना सेना बनाई जा रही है. बहनें बेहिचक होकर योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मुझे दें. मैं गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान झाबुआ में महिला सम्मेलन में शामिल हुए. जहां मुख्यमंत्री का भगौरिया नृत्य और पुष्प-वर्षा के साथ महिलाओं ने स्वागत किया. इसके अलावा उन्हें रक्षासूत्र बांधते हुए एक बड़ी राखी भेंट की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई बहन गरीब नहीं रहेगी और न ही मजबूरी में जीवन बितायेंगी. मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. लाडली बहना योजना से बहनें अपनी जरूरत एवं परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन से महिलाओं को जोड़ कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है. मेरा संकल्प है कि प्रत्येक बहन की मासिक आय 10 हजार रूपये हो जाये. उन्होंने बहनों को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक नया ज़माना आया है, जहां महिलाएं अधिक सशक्त होंगी.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं झाबुआ को प्रणाम करता हूं, यहां बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं किया जाता. मैंने अनेक जगह बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा था. समाज की इस मानसिकता को बदलने के लिये प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना लागू की गई. योजना से बेटियां अब बोझ नहीं वरदान मानी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बहनों को सम्मान देने के लिये हमने स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिये किया है. इसी का परिणाम है कि आज हमारी बहुत सी बहनें पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष बनी हैं. बेटियों को पुलिस, शिक्षा सहित अन्य शासकीय भर्तियों में भी आरक्षण का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलनम में मौजूद सभी महिलाओं से आग्रह किया कि 10 जून की शाम को जब लाडली बहना योजना की राशि उनके खाते में डाली जायेगी तो वे उत्सव ज़रूर मनाए. अपने घरों में एक दीपक ज़रूर जलाएं. उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि जिऊंगा तो बहनों के लिए और कभी मरना पड़ा तो मरेंगे भी अपनी बहनों के लिए.

यह भी पढ़ें- 9 Years Of Modi Government: “मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत का शॉपिंग मॉल खोल रही है कांग्रेस”, जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री श्शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग़रीब वर्ग और महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. मध्यप्रदेश में पूर्व की सरकार ने जो योजनाएं बंद कर दी थी, उन्हें हमने दोबारा से शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन किया. जनजातीय दलों ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी. महिलाओं ने लाडली बहन योजना पर केन्द्रित संदेश परक नाटिका की प्रस्तुति भी दी. मुख्यमंत्री ने दोनों दलों को 25-25 हज़ार रूपये की सम्मान राशि भेंट करने की घोषणा की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

1 min ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

29 mins ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

1 hour ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

1 hour ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

1 hour ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

2 hours ago