देश

UP Politics: “हमसे बड़ा धार्मिक आपकी पार्टी में कोई नहीं…आप खुद दया के पात्र हैं…”, कांग्रेस नेता अजय राय ने केशव प्रसाद मौर्य पर किया पलटवार, दी ये नसीहत

UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी जारी है. कोई सनातन की आलोचना कर रहा है तो कोई खुद को सबसे बड़े सनातनी होने का दावा कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है और कहा है, “केशव प्रसाद मौर्य को अपनी बचकानी हरकतों से बाज आना चाहिए. उनका सूप और छलनी जैसा अहंकार ठीक नहीं है जिसमें बहत्तर छेद हैं.” आगे उन्होंने कहा, “राजनीति में मैं केशव मौर्य से बहुत वरिष्ठ हूं, जनता ने लगातार पांच बार विधायक चुन कर भेजा है, जबकि वो खुद ही बड़े नेताओं की कृपा और दया पर डिप्टी सीएम बने हैं.”

बता दें कि हाल ही में वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता अजय राय पर हमला बोलते हुए कहा था कि, “नए मुल्ले हैं, प्याज ज्यादा खा रहे है.” इसी के बाद केशव प्रसाद मौर्य पर अजय राय ने निशाना साधा है और तीखा हमला बोलेते हुए कहा है कि, “मैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से कहना चाहूंगा कि जो आरोप और जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल आप कर रहे हैं, वो आपके पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है. आपको जनता ने काम करने के लिए भेजा है, वो काम करिए.”

ये भी पढ़ें- Hapur News: हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में बड़ा एक्शन, ASP समेत तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला

बड़े नेताओं की कृपा से बने हैं डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर अजय राय ने जमकर उनको खरी-खोटी सुनाई है और अपना बयान जारी रखते हुए आगे कहा है कि, “आप तो खुद ही कृपा के पात्र हैं, दया पात्र हैं. चुनाव हारने के बाद भी आपको बड़े नेताओं की कृपा से यहां का डिप्टी सीएम पद मिला है.” इसी के साथ खुद के लिए कहा कि, हम सब लोगों ने कभी दया और कृपा की राजनीति नहीं की है. लड़कर लिया है और आगे भी लड़कर लेंगे. साथ ही सलाह दी कि, यूपी में आए दिन अपराध हो रहा है उस पर ध्यान दीजिए, उस पर काम करिए.

अपने काम पर दीजिए ध्यान

कांग्रेस नेता अजय राय ने अपना बयान जारी रखते हुए डिप्टी सीएम को सलाह दी और कहा कि, अपने काम पर ध्यान दीजिए, जनता आपसे यही चाहती है. इसी के साथ धर्म को लेकर कहा कि, “आपने धर्म की बात की है, मैं कहता हूं कि हमसे बड़ा धार्मिक न आप, न आपकी पार्टी में कोई होगा. हम सनातनी हैं, बाबा विश्वनाथ के भक्त है.” साथ ही दावा किया कि, हम सब लोग धर्म के साथ, धर्म के लिए जीते हैं. आपकी तरह दिखावटी नहीं है. इसके बाद डिप्टी सीएम पर आरोप लगाया कि, “आप लोग भोले बाबा के अर्घ्य में हाथ धोते हो और बड़ी बड़ी बातें करते हों.”

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

10 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago