कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यूरोपियन संसद में भारत के आंतरिक मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली. इसके अलावा राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड में इसलिए शामिल होने का मौका मिला क्योंकि राफेल डील होने वाली थी. राफेल खरीद ने बैस्टिल डे परेड का पीएम मोदी को टिकट दिला दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सामने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर यूरोपियन संसद में चर्चा हुई, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे. राहुल गांधी ने ये बातें ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कही. बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर यूरोपियन यूनियन की संसद में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक प्रस्ताव को पारित किया गया. जिसमें ये आरोप लगाया गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति फैले असहिष्णुता के चलते मणिपुर में हिंसा के हालात पैदा हुए.
भारत फ्रांस की दसॉ एविएशन से 26 नए राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा. ये विमान इंडियन नेवी के बेड़े में शामिल किए जाएंगे. फ्रांस से 26 नए राफेल खरीद की जानकारी भारत सरकार ने आज दी है. राफेल विमान को नेवी की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाएगा. ये डील पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुई मुलाकात के दौरान हुई. इस डील के बारे में खुद दसॉ कंपनी ने घोषणा की है.
दसॉ एविएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने इंडियन नेवी को नई जेनरेशन के लड़ाकू विमान से लैस करने की तरफ बड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत भारत ने 26 नए राफेल विमान खरीदने की मंजूरी दी है. भारतीय नेवी के पास पहले से 36 राफेल लड़ाकू विमान हैं. लड़ाकू विमान के अलावा तीन फ्रांसीसी-डिजाइन वाली स्कॉर्पीन कैटेगरी की पनडुब्बी खरीदने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है. ये डील 13 जुलाई को हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में चाकू से हमला किया गया है.…
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल के ने बताया था कि…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से बुधवार को उम्मीदवारों की एक और…
CM योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़…
अमेरिका ने भारत की तीन प्रमुख संस्थाओं – इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड, IGCAR और BARC…
Bharat Express News Network के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन (IDF),…