राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना (फोटो ट्विटर)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यूरोपियन संसद में भारत के आंतरिक मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली. इसके अलावा राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड में इसलिए शामिल होने का मौका मिला क्योंकि राफेल डील होने वाली थी. राफेल खरीद ने बैस्टिल डे परेड का पीएम मोदी को टिकट दिला दिया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सामने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर यूरोपियन संसद में चर्चा हुई, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे. राहुल गांधी ने ये बातें ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कही. बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर यूरोपियन यूनियन की संसद में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक प्रस्ताव को पारित किया गया. जिसमें ये आरोप लगाया गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति फैले असहिष्णुता के चलते मणिपुर में हिंसा के हालात पैदा हुए.
Manipur burns. EU Parliament discusses India’s internal matter.
PM hasn’t said a word on either!
Meanwhile, Rafale gets him a ticket to the Bastille Day Parade.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2023
26 नए राफेल लड़ाकू विमान खरीद की डील पक्की
भारत फ्रांस की दसॉ एविएशन से 26 नए राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा. ये विमान इंडियन नेवी के बेड़े में शामिल किए जाएंगे. फ्रांस से 26 नए राफेल खरीद की जानकारी भारत सरकार ने आज दी है. राफेल विमान को नेवी की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाएगा. ये डील पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुई मुलाकात के दौरान हुई. इस डील के बारे में खुद दसॉ कंपनी ने घोषणा की है.
दसॉ एविएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने इंडियन नेवी को नई जेनरेशन के लड़ाकू विमान से लैस करने की तरफ बड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत भारत ने 26 नए राफेल विमान खरीदने की मंजूरी दी है. भारतीय नेवी के पास पहले से 36 राफेल लड़ाकू विमान हैं. लड़ाकू विमान के अलावा तीन फ्रांसीसी-डिजाइन वाली स्कॉर्पीन कैटेगरी की पनडुब्बी खरीदने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है. ये डील 13 जुलाई को हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.