देश

India Canada Relation: निज्जर हत्याकांड में भारत पर आरोप लगाने की साजिश का पर्दाफाश, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

कनाडा में हुई खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के मामले में नया खुलासा हुआ है. कनाडा ने इस हत्याकांड के पीछे भारत की एजेंसियों का हाथ बताया था. जिसको लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि उनकी जांच एजेंसियां मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही सच सामने आएगा. इस आरोप पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. अब इस मामले को लेकर चौंकाना वाला खुलासा हुआ है. जिसमें कहा गया है कि निज्जर हत्याकांड में भारत का नाम दबाव बनाकर डलवाया गया था. इस बात को कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है.

भारत ने कनाडा को दिखाया आईना

खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत ने एक बार फिर से कनाडा को करारा जवाब दिया है. कनाडा में भारत के उच्यायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में जून में सिख अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या मामले की जांच कर रही कनाडा पुलिस को एक उच्च कनाडाई अधिकारी के बयानों के चलते सार्वजनिक नुकसान पहुंचा है. सरे में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका आरोप कनाडा ने भारत पर लगाया था. भारत ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद करार दिया था. हालांकि बाद में दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ने से कनाडा के 41 राजनयिकों को भारत ने निकाल दिया था. इसके साथ ही वीजा सेवा को निलंबित कर दिया था. ये निलंबन अभी भी जारी है.

कनाडा ने पेश नहीं किए एक भी सबूत

संजय कुमार वर्मा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जांच कर रही कनाडाई पुलिस और उसकी सहयोगी एजेंसियां अभी तक एक भी सबूत भारत के खिलाफ पेश नहीं कर पाई हैं. पीएम ट्रुडो के बयान ने इस जांच को बहुत हद तक प्रभावित भी किया है. संजय कुमार ने ये भी कहा कि इस मामले की जांच में कनाडा की तरफ से कोई विशेष जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई. हालांकि संजय कुमार वर्मा ने उच्च अधिकारी का नाम नहीं बताया है.

यह भी पढ़ें- Earthquake: नेपाल से लेकर अफगानिस्तान तक हिली धरती, 36 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप

ट्रूडो ने लगाया था भारत पर आरोप

गौरतलब है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को हाउस ऑफ कॉमंस में बयान दिया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता के बारे में सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं. पीएम ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए राजनयिकों को वापस भेजना और वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था.

भारत सरकार ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया

भारत ने कनाडा सरकार की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताकर पूरी तरह से नकार दिया था. भारत ने कहा था कि कनाडा में किसी भी हिंसा में भारत सरकार की मिलीभगत के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. इसके बाद कनाडा ने एक शीर्ष राजनयिक को देश से निकाल दिया था. इसकी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने भी कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

2 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

4 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

5 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

5 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

5 hours ago