देश

बिहार: निजी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी उर्दू, हिंदूवादी संगठन कर रहे​ विरोध, BJP नेता बोले- ये शिक्षा का इस्लामीकरण

बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में सीबीएसई से निबंधित निजी विद्यालयों में उर्दू भाषा पढ़ाने को लेकर विवाद हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) नासिर हुसैन ने इस संबंध में एक फरमान जारी किया है, जिसके बाद भाजपा, बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने इसे “शिक्षा का इस्लामीकरण” बताते हुए विरोध जताया है.

दरअसल, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन और सांसद डॉ. जावेद आजाद ने जिले के निजी विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई न होने का मुद्दा उठाया था. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों को पत्र जारी कर उर्दू पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पत्र में यह भी कहा गया कि यह कदम जिले की अल्पसंख्यक बहुलता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

निजी विद्यालयों में आक्रोश

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि सीबीएसई से निबंधित सभी निजी विद्यालयों को उर्दू की पढ़ाई के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होगी और अनुपालन प्रतिवेदन बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय को भेजना होगा. इस आदेश के बाद जिले के निजी विद्यालयों में आक्रोश देखा जा रहा है.

कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि जनता की तरफ से यह मांग है कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, इसके बावजूद यहां उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है.

‘मेरी मांग पूरी, शिक्षा मंत्री का धन्यवाद’

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समिति का मैं सदस्य हूं और हमने सरकार से मांग भी की थी कि जिस सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल में उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है, वहां उर्दू की पढ़ाई करवाई जाए, क्योंकि यह मुस्लिम बहुल एरिया है और ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि बच्चों को उर्दू पढ़ाई जाए. इसके बाद मैंने दिशा की मीटिंग में इस विषय को रखा था और मैं शिक्षा मंत्री का धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मेरी मांग पूरी की.

जितने भी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल हैं, उसमें उर्दू की पढ़ाई होती है या नहीं, उस बारे में सूची मांगी गई है. अब जल्द ही स्कूलों में उर्दू की पढ़ाई होनी लगेगी, जो कि अच्छी बात है.”

भाजपा करेगी कड़ा विरोध: सुशांत गोप

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने डीईओ के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीबीएसई के निर्धारित नियमों के तहत ही विद्यालयों में पढ़ाई होनी चाहिए, न कि किसी बाहरी दबाव के तहत. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सीबीएसई से निबंधित विद्यालयों में उर्दू थोपने की कोशिश की जाती है, तो भाजपा इसका कड़ा विरोध करेगी और इसके बदले गायत्री मंत्र पाठ करवाने की मांग की जाएगी.

‘स्कूल को बाध्य नहीं कर सकते कि उर्दू पढ़ाए’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग या जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निजी स्कूल को बाध्य नहीं कर सकते कि वह उर्दू पढ़ाए. यह निर्णय स्कूल प्रबंधन पर निर्भर है कि वह कौन सी भाषाएं पढ़ाए. उन्होंने यह भी कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को निजी विद्यालयों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के सचिव त्रिलोकचंद जैन ने कहा कि यह संभव नहीं है कि कुछ बच्चों के लिए उर्दू की अलग से व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि अगर उर्दू पढ़ाना है तो इसके लिए अलग से विद्यालय खोला जाए. उन्होंने इस आदेश को वापस लेने की मांग भी की है.

किशनगंज के डीएम विशाल राज ने कहा कि पूर्व की बैठक में यह मांग उठी थी कि जो बच्चे स्कूलों में उर्दू लेना चाहते हैं, उनके पास विकल्प उपलब्ध हो. इस संबंध में एक अनुरोध किया गया है कि जितने भी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल हैं, उनके पास यह विकल्प मौजूद रहे. स्कूलों को सीबीएसई के मानक को फॉलो करना है.

 

आईएएनएस

Recent Posts

Sydney Test: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से संकट में टीम इंडिया, जडेजा और सुंदर पर बड़ी जिम्मेदारी

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर…

13 mins ago

“पंचायत से पार्लियामेंट” कार्यक्रम में 22 राज्यों की 500 निर्वाचित जनजातीय महिलाएं लेंगी हिस्सा

राष्ट्रीय महिला आयोग, लोकसभा सचिवालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 6 जनवरी…

36 mins ago

Delhi Election 2025: BJP की पहली सूची जारी, Arvind Kejriwal के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा, आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गांधी नगर के विधायक अनिल बाजपेयी को टिकट नहीं दिया…

49 mins ago

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहली बार 6 भारतीय मूल के नेताओं ने ली शपथ, कौन था पहला भारतीय-अमेरिकन सांसद

भारतीय अमेरिकियों के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. समुदाय के 6 नेताओं ने प्रतिनिधि…

52 mins ago

वैज्ञानिक R. Chidambaram का निधन, पोखरण परमाणु परीक्षणों में निभाई थी अहम भूमिका

वैज्ञानिक आर. चिदंबरम का जन्म 11 नवंबर, 1936 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने पोखरण-I…

56 mins ago

कोर्ट ने मानहानि मामले में बांसुरी स्वराज को दस्तावेज पेश करने के लिए दिया समय, जानें क्या है पूरा मामला

राऊज एवेन्यु कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से दायर…

58 mins ago