देश

Delhi Floods: तिरपाल के नीचे सोने और खुले में शौच के लिए मजबूर लोग, झुग्गियों में रहने वालों ने बयां किया अपना दर्द

Delhi Floods: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण बुरा हाल है. दिल्ली के लाल किला, सुप्रीम कोर्ट, राजघाट से लेकर कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. यमुना के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बाढ़ भारी मुसीबत बनकर आई है. खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. मयूर विहार और पुराने यमुना पुल के आस-पास के इलाके में बाढ़ से प्रभावित झुग्गी-झोपड़ी के बहुत से लोग सिर्फ तिरपाल डालकर खुले में सोने, खुले में शौच करने और जल स्तर कम होने की प्रतीक्षा करने के लिए मजबूर हैं.

निचले इलाकों में बाढ़ के पानी में जलमग्न हुई झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले इन लोगों ने दावा किया कि उन्हें पहले से सतर्क नहीं किया गया, जबकि कई अन्य लोगों का आरोप है कि इस वक्त भी उन्हें प्रशासन से मदद नहीं मिल रही है. यमुना पुल के नीचे डूबी हुई झुग्गी की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने दुख जताया और बताया कि कैसे उसकी 20 साल की मेहनत सिर्फ तीन दिनों में बेकार हो गई.

सीमा ने रोते हुए कहा, ‘‘मैं पिछले 20 वर्षों से घरों में जा-जाकर काम कर रही हूं और अपनी कमाई का एक-एक पैसा अपने घर और अपने बच्चों पर खर्च करती हूं. 20 वर्षों की कोशिश और कड़ी मेहनत सिर्फ तीन दिनों में बेकार हो गई.’’
महिला ने दावा किया कि उन्हें सरकार की तरफ से प्लास्टिक की तिरपाल और दूध के एक पैकेट के अलावा कोई और मदद नहीं मिली. महिला का कहना था कि यमुना के बढ़ते जल स्तर के बारे में भी उन्हें पहले से सतर्क नहीं किया गया था.

किसी ने नहीं किया सचेत- बाढ़ प्रभावितों का आरोप

सीमा ने बताया कि पहले पुलिस हमें बाढ़ आने से पहले ही सचेत कर दिया करती थी, लेकिन इस बार किसी ने भी हमें घरों से बाहर निकलने के लिए नहीं कहा और अब पूरी बस्ती पानी में डूब गई है. सरकार कहती बहुत कुछ है लेकिन हमें देती कुछ नहीं. हमें केवल एक तिरपाल और दूध का एक पैकेट मिला है.”

उन्होंने कहा कि वह (सरकार के अधिकारी) शनिवार को आए और हमारा नाम लिखा, सारी जानकारी ली, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया. महिला ने आरोप लगाया कि सरकार झुग्गीवालों को मकान देने की बात करती है, लेकिन वह हमें यहां से हटाने की कोशिश कर रही है. वहीं अशोक का कहना था, ‘‘2013 में भी बाढ़ आई थी, लेकिन उस वक्त हालात इतने बुरे नहे थे.”

ये भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच राहत की खबर, दिल्ली समेत इन शहरों में मिल रहा 80 रु में 1 KG

अशोक ने कहा, ‘‘पिछले साल भी दिवाली के बाद हमारे घरों में पानी घुस गया था, लेकिन जल्द ही कम भी हो गया. लेकिन इस बार पानी का स्तर इतना ज्यादा था कि पानी पुल को भी छू गया.’’ अशोक ने कहा कि सभी झुग्गियां जलमग्न हो गईं हैं और पीने का पानी तक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की ओर से ना भोजन, ना राशन और ना ही पानी मुहैया कराया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

25 नवंबर से शुरू होने जा रहा संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ बिल और ‘One Nation One Election’ बिल हो सकता है पास

संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…

41 mins ago

Bangladesh Electricity Crisis: अडानी भरोसे बांग्लादेश! अगर नहीं किया भुगतान तो अंधेरे में आ जाएगा देश

बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…

58 mins ago

Mahakumbh 2025: क्या है भीष्म क्यूब? जिसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में तैनात करेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…

1 hour ago

भारत की WTC फाइनल की डगर हुई कठिन, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से देना होगा मात

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्‍ट बचे हैं और पांच टीम अभी…

1 hour ago

Telangana: हैदराबाद में एक बार फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…

2 hours ago

Fitistan Ek Fit Bharat: 17 नवंबर को 244वें सैपर्स दिवस पर SBI सीएमई सोल्जरथॉन का होगा आयोजन

फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…

2 hours ago