दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि सभी ऑटोरिक्शा में किराया मीटर लगे हों और किराया मीटर के अनुसार ही लिया जाए. इसके लिए हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग को औचक निरीक्षण करने और जमीनी स्तर पर नियमों का सख्ती से पालन करवाने को कहा है.
मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने यह निर्देश याचिकाकर्ता आनंद मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. मिश्रा ने अपनी याचिका में मांग की थी कि नियमों के तहत सभी ऑटोरिक्शा में किराया मीटर होना चाहिए और किराया भी उसी के आधार पर वसूला जाना चाहिए. याचिकाकर्ता का कहना था कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर 17 सितंबर को सरकार के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया था और मोटर वाहन अधिनियम के नियम 74 को सख्ती से लागू करने की मांग की थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद उन्हें याचिका दायर करनी पड़ी.
हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग से कहा है कि याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन पर तीन हफ्ते के भीतर विचार करें और उचित आदेश पारित करें. नियम 74 के तहत सभी ऑटोरिक्शा और टैक्सियों में किराया मीटर लगाने का प्रावधान है. याचिका में यह भी कहा गया कि 2018 से ऑटोरिक्शा में किराया मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं और परिवहन विभाग ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली CM आतिशी के खिलाफ मानहानि मामले में भाजपा नेता प्रवीण कपूर ने समन को लेकर दिया जवाब
कोर्ट ने सरकार के वकील से पूछा कि लोग किराया मीटर का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं. इस पर वकील ने बताया कि सभी ऑटोरिक्शा में मीटर मौजूद है, और प्रत्येक ऑटो रिक्शा में एक शिकायत नंबर भी दिया गया है. यदि कोई ऑटो चालक मीटर के अनुसार किराया नहीं वसूलता, तो यात्री इसकी शिकायत कर सकते हैं.
अदालत ने कहा कि किराया मीटर का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. न्यायमूर्ति ने कहा कि जब वे छोटे थे और ऑटोरिक्शा में सफर करते थे, तो ऑटो चालक कभी-कभी मीटर को कपड़े से ढक देते थे और किराया बातचीत के आधार पर तय होता था. यह गलत है, और परिवहन विभाग को चाहिए कि वह औचक निरीक्षण करे. विभाग के निरीक्षकों को जमीनी स्तर पर अपनी उपस्थिति बनाए रखनी चाहिए ताकि इस प्रकार की समस्याएं दोबारा न उठें.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…