देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की याचिका पर केंद्र से रुख स्पष्ट करने को कहा

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने केंद्र सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है, जिसमे गृह मंत्रालय को राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर फैसला लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि इस मामले में कोई भी आदेश पारित करने से पहले सरकार के वकील की सहायता लेना चाहते हैं. कोर्ट 13 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.

सीबीआई कर रही मामले की जांच

पिछली सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता भाजपा नेता विग्नेश शिशिर ने दिल्ली हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होकर कहा था कि इस मामले में वह सीबीआई के सामने पेश हुए है और इस मामले में बहुत गोपनीय सबूत पेश किए है. फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि इसी तरह की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसपर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा था कि दो अदालतों के लिए एक ही मुद्दे पर सुनवाई करना उचित नहीं होगा. यह याचिका बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर की गई है.

राहुल गांधी के पास ब्रिटिश पासपोर्ट होने का दावा

स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. उन्होंने इस मामले में गृह मंत्रालय से कदम उठाने की मांग की है. स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि ब्रिटेन में पंजीकृत कंपनी बैकलौप्स लिमिटेड के राहुल गांधी निदेशकों में से एक है. उनका दावा था कि कंपनी ने सलाना रिटर्न 2005 और 2006 में फाइल किया था. उसके मुताबिक राहुल गांधी की जन्मतिथि 19 जून 1970 है.

ये भी पढ़ें- ओल्ड राजेंद्र नगर में डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट 3 सप्ताह बाद करेगा सुनवाई

सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाया था आरोप

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले सप्ताह राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर बड़ा आरोप लगाया था. स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. इसको लेकर स्वामी ने अगस्त 2019 में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था और कहा था कि राहुल गांधी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 9 के तहत किसी एक देश के नागरिक हो सकते है. लेकिन गृह मंत्रालय ने पांच साल में यह साफ नही किया कि इस मसले पर उसने क्या फैसला लिया है या कार्रवाई की है? इससे पहले राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा कई बार उठ चुका है. इसको लेकर आरटीआई भी दाखिल की गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Elon Musk के नाम एक और रिकॉर्ड, Tesla सीईओ ने नेटवर्थ के मामले में रचा इतिहास, जानें कितनी हुई संपत्ति

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क…

42 mins ago

पहले बशर अल-असद को दी शरण, अब तालिबान को आतंकवादी लिस्ट से हटाया, Russia के इन फैसलों के क्या हैं मायने

किसी भी देश ने औपचारिक रूप से तालिबान को अब तक वैध नेतृत्व के तौर…

1 hour ago

…तो क्या शिंदे को नहीं मिलेगा गृह या राजस्व मंत्रालय? दिल्ली में अमित शाह के साथ फडणवीस और जेपी नड्डा की हुई बैठक

बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं थे. सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने बीजेपी के…

2 hours ago

Assam: “अगर NRC के लिए आवेदन नहीं किया, तो आधार कार्ड जारी नहीं होगा”, सीएम हिमंता ने किया बड़ा ऐलान

CM सरमा ने बताया कि असम पुलिस, त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने पिछले दो महीनों…

2 hours ago

Bangladesh: जेल भेजे गए पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को नहीं छोड़ा गया, जमानत याचिका खारिज; खौफ में हिंदू अनुयायी

Attacks on Hindus in Bangladesh: चिन्मय दास संत होने के साथ-साथ बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण…

12 hours ago