देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी जिला अदालतों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को दिए निर्देश, सभी वॉशरूम का करें निरीक्षण

दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी जिला अदालतों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को निर्देश दिया कि वे सभी Washroom का निरीक्षण कर उसकी कार्यक्षमता, सुरक्षा व स्वच्छता सुनिश्चित करें. क्योंकि महिलाओं समेत सभी के लिए स्वच्छ व सुरक्षित शौचालय जरूरी है.

न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) से भी यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी Washroom स्वच्छ व सुरक्षित हों और उसमें सभी सुविधाएं हो. अगर ऐसा नहीं है तो उसे वह जरूरी मरम्मत व सुविधाएं देकर कार्यशील बनाएं. न्यायमूर्ति ने सभी से इस मुद्दे पर दो सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. रिपोर्ट में आवश्यक मरम्मत व सुधार आदि का जिक्र भी किया जाए.यह रिपोर्ट अगली सुनवाई 5 दिसंबर से पहले दाखिल किया जाए.

मामले को गंभीरता से लें

उन्होंने कहा कि महिला वकीलों की सुरक्षा, गोपनीयता और स्वास्थ्य की रक्षा की जानी चाहिए. प्रतिवादियों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस मामले को उतनी ही गंभीरता से लें जितनी कि इसकी आवश्यकता है. इस काम में जरूरत के हिसाब से अन्य नागरिक एजेंसियों से सहयोग लें और उनके साथ समन्वय करें. उन्होंने यह निर्देश महिला वकीलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. वकीलों ने साकेत कोर्ट के वकीलों के चैंबर ब्लाक के Washroom की दयनीय और अस्वच्छ स्थितियों को उजागर किया था.

यह स्थिति महिला वकीलों के लिए चिंताजनक

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वकीलों की ओर से पेश की गई तस्वीरों को देखा और कहा कि वे उपेक्षा की एक खतरनाक स्थिति को दर्शाती है. याचिकाकर्ताओं ने संबंधित अधिकारियों को एक ज्ञापन भी दिया था, जिसमें शौचालय की सीटों का ठीक से काम न करना, पर्याप्त पानी न होना, शौचालय के दरवाज़ों के टूटे होने, लॉकिंग सिस्टम का अभाव आदि का जिक्र किया गया था. कोर्ट ने कहा कि यह स्थिति विशेष रूप से महिला वकीलों के लिए चिंताजनक है, जिनके लिए गोपनीयता और सुरक्षा सर्वोपरि है. उसने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला शौचालयों का निरीक्षण करने के लिए एक अदालत की ओर से आयुक्त नियुक्त किया. आयुक्त से शौचालयों की स्थिति पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. उसमें कमियों की पहचान करने व अपने निष्कषरे के समर्थन में फोटो पेश करने को कहा है. साथ ही उसमें स्थिति को सुधारने के लिए अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों की रूपरेखा भी देने को कहा है.

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

भारत की प्राचीन टॉयलेट तकनीक से ‘Squatty Potty’ को मिलियन डॉलर्स का मुनाफा

अमेरिका की 'Squatty Potty' कंपनी ने भारतीय पखाने की प्राचीन तकनीक से प्रेरित होकर कब्ज…

8 minutes ago

रेलवे ने कवच 4.0 को दक्षिण मध्य रेलवे नेटवर्क में 1465 RKMs पर किया तैनात, 10,000 इंजनों में लगाने की है योजना

कवच प्रणाली लोको पायलट द्वारा ब्रेक ना लगाने कि स्थिति में स्वचालित रूप से ब्रेक…

15 minutes ago

Delhi Pollution: गोपाल राय ने क्लाउड सीडिंग के लिए लिखी केन्द्र को चिट्ठी, PM मोदी से कहा- अपने मंत्री से बोलें कि मीटिंग तो बुलाएं

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री को कृत्रिम…

31 minutes ago

PM Modi ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का किया लोकार्पण, जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया, जो दुनिया की…

34 minutes ago

सरकार 22.07 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य पार कर लेगी: CBDT प्रमुख

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने कहा कि जिन करदाताओं ने…

1 hour ago

‘केजरीवाल शर्म करो’ और ‘दिल्ली में सांसों का आपात काल’ स्लोगन के साथ प्रदूषण को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार को घेरा

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद हर्ष मल्होत्रा के नेतृत्व में आनंद…

1 hour ago