देश

दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश- आवारा पशुओं की समस्या की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित करे MCD

आवारा पशुओं को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को आवारा पशुओं की समस्या की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया है. अदालत ने साथ ही दिल्ली यातायात पुलिस को आवारा पशुओं की समस्या की निगरानी करने और तुरंत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. अदालत ने दिल्ली सरकार से कार्रवाई के समन्वय के लिए एक विशेष कार्य बल के गठन पर विचार करने को कहा है.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के मीठापुर इलाके के निवासी द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट ने कई महत्वपूर्ण निर्देश पारित किए हैं.

जस्टिस संजीव नरूला ने कहा एमसीडी को आवारा पशुओं की समस्या की सूचना देने के लिए समर्पित हेल्पलाइन स्थापित करने पर विचार करना चाहिए. इससे त्वरित कार्रवाई और घटनाओं की निगरानी और रिपोर्टिंग में समुदाय के साथ जुड़ाव की सुविधा होगी. इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस को आवारा पशुओं की घटनाओं की निगरानी करने और तुरंत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.

अदालत ने दिल्ली सरकार से एमसीडी, दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधियों से मिलकर एक विशेष टास्क फोर्स के गठन पर विचार करने का आग्रह किया है. अदालत ने कहा यह टास्क फोर्स कार्रवाई का समन्वय करेगी, संसाधनों को साझा करेगी और आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करेगी.

अदालत ने कहा एमसीडी को सड़कों पर मवेशियों को न रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जनता के साथ जुड़ना चाहिए. अवैध डेयरियों और आवारा पशुओं के हॉटस्पॉट की पहचान करने और रिपोर्ट करने में समुदाय की भागीदारी महत्वपूर्ण है.

याची अधिवक्ता सतीश शर्मा द्वारा दायर याचिका में कहा कि उन्होंने अपने दैनिक आवागमन में आवारा पशुओं द्वारा उत्पन्न खतरे को बार-बार देखा और रिपोर्ट किया. याचिकाकर्ता ने दलील दी कि अधिकारियों से कई शिकायतें करने के बावजूद इन खतरों को कम करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो न केवल यातायात को बाधित करते हैं बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा करते हैं.

हाईकोर्ट ने कहा कि डेयरी फार्म मालिकों के बारे में महत्वपूर्ण चिंताएँ जताई गई हैं, जो लापरवाही से अपने मवेशियों को सड़कों और राजमार्गों पर खुलेआम घूमने देते हैं. इस प्रथा से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का जोखिम भी बढ़ता है, जैसा कि याचिकाकर्ता द्वारा बताई गई घटना से स्पष्ट रूप से स्पष्ट होता है.

हाईकोर्ट ने कहा कि सड़क सुरक्षा और जन कल्याण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को इस मुद्दे पर तत्काल और निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है. संबंधित अधिकारियों ने इस मुद्दे को स्वीकार करते हुए कहा कि इस खतरे को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पहलों में अवैध डेयरियों की उपयोगिता सेवाओं को डिस्कनेक्ट करना शामिल है – जो आवारा मवेशियों का एक प्राथमिक कारण है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने PFI अध्यक्ष ओएमए सलाम को अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

4 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

4 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

4 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

5 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

7 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

7 hours ago